महापौर ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल

Spread the love

महापौर ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल

रूद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर केलाखेड़ा के मशरूम प्लांट में हुए हादसे के घायलों का हाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना। बता दें केलाखेड़ा में गुरूवार देर शाम मशरूम प्लांट में अचानक रैक गिरने से कई लोग घायल हो गये थे। जिनमें से सात गंभीर घायलों को घटना के तुरंत बाद जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को महापौर विकास शर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल राधा, लक्ष्मी, भेाली, जय सिंह और रेशमा आदि का हाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने घटना के बारे में पूरी जानकारी हासिल करेन के साथ ही अस्पताल के चिकित्सकों से बात कर घायलों को बेहतर उपचार देने को कहा।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिलाधिकारी ने इसकी मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिये हैं। फैक्ट्री प्रबंधन की कोई भी लापरवाही सामने आयेगी तो निश्चित रूप से प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तत्परता दिखाई है। घायलों को तुंरत उपचार मुहैया कराया गया। सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है और उनका उपचार पर अच्छी देखरेख की जा रही है। घायलों को जो भी मदद की जरूरत पड़ेगी उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराई जायेगी। इस अवसर पर सीएमएस डा. राजेश सिन्हा, डा. एम के तिवारी, डा. संजीव शर्मा,राजन राठौर, चंदू गंगवार आदि मौजूद थे।

More From Author

महापौर ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल

टीएमयू लाइब्रेरी में योग की किताबों की विशेष प्रदर्शनी