डीपीएस फेंसिंग अकादमी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में आयोजित 19वीं कैडेट नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप 2024-25 का आज भव्य उद्घाटन हुआ।

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

डीपीएस फेंसिंग अकादमी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में आयोजित 19वीं कैडेट नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप 2024-25 का आज भव्य उद्घाटन हुआ।

इस चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री नितिन सिंह भदौरिया, जिलाधिकारी, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड के करकमलों से हुआ।

चैंपियनशिप के पहले दिन लीग मुकाबले संपन्न हुए और अब नॉकआउट मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है। पूरे भारत से आई 28 टीमों के 500 से अधिक प्रतिभागी अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने पहले ही दिन अपने शानदार प्रदर्शन से राज्य को गर्व महसूस कराया। नैनीताल के सुधर्शन सिंह ने राजस्थान के हैप्पी सिंह को 15-7 अंकों से हराकर नॉकआउट के टेबल ऑफ 32 में जगह बनाई। वहीं, देहरादून के अक्षत सिंह पुंडीर ने केरल के सायन सैवियो को 15-6 अंकों से पराजित कर अपनी योग्यता साबित की।

यह हमारे लिए गर्व की बात है कि उत्तराखंड की पहली अंतरराष्ट्रीय महिला फेंसिंग खिलाड़ी सुश्री भावना टकुली भी इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही हैं। उनके मुकाबले कल से शुरू होंगे। हम उनके उज्ज्वल प्रदर्शन की कामना करते हैं।

डीपीएस रुद्रपुर के चेयरमैन एवं फेंसिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रेसिडेंट श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने बताया कि इस चैंपियनशिप का लाभ उत्तराखंड के खिलाड़ियों को नेशनल गेम्स की तैयारी में मिलेगा।

खेल प्रेमियों से आग्रह है कि इस आयोजन में भाग लें और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं।

More From Author

थाना ट्राजिट कैम्प  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा वारण्टीयो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार   पुलिस अधीक्षक नगर/ पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था/ क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  के दिशा-निर्देशन

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार जारी देश के विभिन्न राज्यों में सम्मोहन कर भोली भाली जनता को ठगने वाले दो शातिर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

रम्पुरा में कोली समाज ने भाजपा प्रत्याशी को दिया भारी समर्थन मेयर प्रत्याशी ने चुनाव कार्यालय का उदघाटन

रूद्रपुर। पूर्व मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि रूद्रपुर में इस बार परिवर्तन की लहर है, शहर की जनता भाजपा के कारनामों से तंग आ चुकी है