राजीव कुमार ब्यूरो की उधम सिंह नगर
जनता का विश्वास ही मेरी ताकतः महापौर
जनता दरबार में महापौर ने सुनीं जनसमस्याएं
मौके पर ही दिए समाधान के निर्देश
रुद्रपुर। शनिवार को नगर निगम रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा के निजी आवास पर आयोजित जनता दरबार में नगरवासियों की भारी भीड़ लगी रही। शहर के विभिन्न वार्डों और बस्तियों से आए फरियादियों ने सड़क, बिजली, पानी, जल निकासी, राशन कार्ड, स्वास्थ्य सुविधाएं जैसी मूलभूत समस्याएं महापौर के समक्ष रखीं।
जनता दरबार में महापौर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए न केवल समस्याओं को गंभीरता से सुना, बल्कि कई मामलों में तुरंत मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बात कर समाधान के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर वार्ड एक के पार्षद पवन राणा के नेतृत्व में नागरिकों ने सड़क और जल निकासी की गंभीर समस्या उठाई, जिस पर महापौर ने कार्ययोजना बनाने और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
बिंदुखेड़ा निवासी जसवीर सिंह ने बिजली कनेक्शन न मिलने की शिकायत की, जिस पर महापौर ने एसडीओ सुभाष शर्मा को फोन कर समस्या का समाधान करवाया। वहीं, जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश अरोड़ा की ओर से कॉलेज में जलापूर्ति की मांग पर महापौर ने संबंधित अधिकारियों से बात कर नया पानी कनेक्शन दिलाने का आश्वासन दिया।
दरबार में एक महिला ने अपने पति के इलाज में आयुष्मान कार्ड न होने से आ रही परेशानी को साझा किया, जिस पर महापौर ने तुरन्त आयुष्मान कार्ड बनवाने की व्यवस्था कराई। इसके अतिरिक्त बागवाला झील क्षेत्र में हाईमास्ट लाइट लगाने तथा ट्रांजिट कैंप व संतोषी माता मंदिर क्षेत्र में आंगनबाड़ी केन्द्रों में नल कनेक्शन की मांगें भी सामने आईं, जिन्हें महापौर ने संज्ञान में लेते हुए तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
जनता दरबार के समापन पर महापौर विकास शर्मा ने स्पष्ट कहा कि जनसमस्याओं का समाधान मेरी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। बीते पाँच महीनों में हमने जनभावनाओं के अनुरूप शहर में विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का कार्य किया है। मेरा प्रयास है कि नगर का प्रत्येक नागरिक, चाहे वह किसी भी वार्ड या बस्ती का हो, उसे अपनी समस्या के समाधान के लिए भटकना न पड़े। नगर निगम कार्यालय के साथ-साथ निजी आवास भी जनता के लिए सदैव खुला है।
महापौर ने आगे कहा कि प्रदेश की धामी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत शासन को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। रुद्रपुर नगर निगम भी इसी दिशा में ईमानदारी व समर्पण के साथ कार्य कर रहा है। हर नागरिक की आवाज़ हमारे लिए महत्वपूर्ण है और जन भावनाओं का सम्मान ही सुशासन की असली पहचान है।