27 अक्टूबर 2024 को आर. ए. एन किड्स स्कूल के प्रांगण में क्लास एफ 1 (नर्सरी) का एनुअल बोनांजा ‘द ब्यूटी’ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

Spread the love

Reporter Rajiv Kumar

 

27 अक्टूबर 2024 को आर. ए. एन किड्स स्कूल के प्रांगण में क्लास एफ 1 (नर्सरी) का एनुअल बोनांजा ‘द ब्यूटी’ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभ आरंभ श्रीमती मधु राय एवं श्रीमती निधि राय द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा कर्नाटक ने सभी अतिथियों व माता-पिता का स्वागत किया। एफ 1 के नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत, गणेश वंदना, मैरी हैड अ लिटिल लैम्प, योग, परियों की दुनिया और फैशन शो प्रस्तुत करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में माता-पिता के लिए कई खेलों का आयोजन किया गया तथा उपहार प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती निधि राय ने माता पिता को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

More From Author

हाई अलर्ट के चलते एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्वयं पहुंचकर की चेकिंग  अधीनस्थों को दिए सख्त दिशा-निर्देश  एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने डी.डी. चौक रुद्रपुर पर स्वयं पहुंचकर चेकिंग की और मौके पर ही अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

हाई अलर्ट के चलते एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्वयं पहुंचकर की चेकिंग   अधीनस्थों को दिए सख्त दिशा-निर्देश  एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने डी.डी. चौक रुद्रपुर पर स्वयं पहुंचकर चेकिंग की और मौके पर ही अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

काशीपुर। उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष विनय रुहेला के काशीपुर बार एसोसिएशन भवन में पहुंचने पर अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया

दिवाली विद माय भारत कार्यक्रम” के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान एवं सेवा से सीखे कार्यक्रम का हुआ आयोजन