आर.ए.एन किड्स स्कूल के प्रांगण में क्लास एफ 2 (L.K.G.) और एफ 3 (U.K.G.) का एनुअल बोनांजा ‘रिश्ते’ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ

आर.ए.एन किड्स स्कूल के प्रांगण में क्लास एफ 2 (L.K.G.) और एफ 3 (U.K.G.) का एनुअल बोनांजा ‘रिश्ते’ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभ आरंभ विधालय के डायरेक्टर श्री मोहित राय, एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती निधि राय द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा कर्नाटक ने सभी अतिथियों व माता-पिता का स्वागत किया। एफ 2 और एफ 3 के नन्हे मुन्ने बच्चों ने शिव वन्दना, योग, फैशन शो, सन्डे डांस, क्लासिकल डांस एवं कृष्ण लीला आदि प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में माता-पिता के लिए कई खेलों का आयोजन किया गया तथा उपहार प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर मोहित राय

ने माता पिता को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत मे विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती निधि राय ने सबको धन्यवाद् दिया। इस आयोजन में शादाब एवं भावना भनोत आदि उपस्थित थे।

More From Author

प्रदेश के सभी 95 ब्लॉकों में पहुंचेंगे अपर सचिव स्तर के अधिकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गांवों में रात्रि प्रवास कर स्थानीय लोगों से करेंगे संवाद

विधायक शिव अरोरा ने विकास के क्रम को जारी रखते हुऐ भूरारानी क्षेत्र में जिला योजना से स्वीकृत सिटी वन से सिल्वर ओक तक जाने वाले मार्ग के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण व सत्यनारायण कॉलोनी से आरएएन स्कूल तक सीसी मार्ग,नाली निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

25 दिसंबर तक देश में एक करोड़ से अधिक लोगों का प्रकृत्ति परीक्षण करने का लक्ष्य. डॉ आशुतोष पन्त, जिला कॉर्डिनेटर

विधायक शिव अरोरा ने फाजलपुर मेहरौला के तराई बिहार में सीसी मार्ग के निर्माण कार्य की फीता काटकर की शुरुआत विधायक बोले रुद्रपुर में कोई क्षेत्र नहीं रहेगा विकास से अछूता