वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा महीला समबन्धित अपराध और अपराधियो को विरुद्द कार्यवाही के निर्देशानुसार  पुलिस अधीक्षक नगर/ पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था/ क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  के दिशा-निर्देशन

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा महीला समबन्धित अपराध और अपराधियो को विरुद्द कार्यवाही के निर्देशानुसार  पुलिस अधीक्षक नगर/ पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था/ क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  के दिशा-निर्देशन

 

मे कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस के द्वारा  मुकदमा अपराध सं0 382/23 धारा 8/21/29 NDPS ACT के अन्तर्गत अभियुक्त – अभियुक्त मौहम्मद हसन पुत्र शमसुल हसन निवासी बिथरी चैनपुर जिला बरेली उ प्र.को उसके घऱ बिथरी चैनपुर जिला बरेली से गिरफ्तार किया गया

घटना का साराश
मुकदमा एफ आई आर न 382/23 धारा 8/21 NDPS ACT  उप निरक्षक नीमा बोहरा मय हमराही की फर्द बरामदगी और गिरफ्तारी महीला अभियुक्ता उमा विश्वास पत्नी कृष्णा विश्वास निवासी ठाकुर नगर वार्ड नं0 10 थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उ0सि0नगर उम्र 28 वर्ष महिला द्वारा पहनी हुई जैकेट के जेब से स्मैक कुल वजन 40.10 ग्राम और विजय मिस्त्री पुत्र सुमंत मिस्त्री निवासी ग्राम समरेर थाना दातागंज जिला -बदायूँ उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष स्मैक का वजन 10.15 ग्राम बरामदगी के आधार पर थाना ट्राजिट कैम्प मे पंजीकृत किया गया है उक्त विवेचना उप नि गणेश पाण्डे के सपुर्द की गयी दौराने विवेचना और फर्द बरामदगी गिरफ्तर विजय मिस्त्री, उमा विश्वास से उक्त स्मैक बहेडी जिला बरेली उ0प्र0 से इरशाद नाम के व्यक्ति से सस्ते दामो में खरीदकर यहां नशे के आदी लोगो को मंहगे दामो में बेचना बताया तथा इरशाद से उसके मो0न0 पर सम्पर्क कर स्मैक खरीदना बताया तथा उमा विश्वास उपरोक्त ने अपने मोबाइल नं0 के जरिए इरशाद से सम्पर्क करना विजय मिस्त्री उपरोक्त ने अपने मोबाईल फोन मो0न0 – का प्रयोग करना बताया जिसके आधार पर अभियुक्त मौहम्मद हसन पुत्र शमसुल हसन निवासी बिथरी चैनपुर जिला बरेली उ प्र.का नाम प्रकाश मे आया और उक्त अभियोग मे 29 NDPS ACT की बढौतरी की गयी फरार अभियुक्त को दिनाक 29/03/2025 को समय 17.30 पर स्थान बिथरी चैनपुर जिला बरेली से उप नि अकरम अहमद थाना ट्राजिट कैमप के द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया
नाम पता अभियुक्त
अभियुक्त मौहम्मद हसन पुत्र शमसुल हसन निवासी बिथरी चैनपुर जिला बरेली उ प्र.
गिरफ्तारी करने वाली पुलिश टीम
1-उप नि अकरम अहमद
2-अ उप नि चन्द्र प्रकाश बबाङी
3-स्थानीय पुलिस थाना बिथरी चैनपुरी उत्तर प्रदेश

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

कल बॉलीवुड फिल्म दून एक्सप्रेस का मुहूर्त करेंगे सांसद अजय भट्ट एवं विधायक शिव अरोरा

विधायक शिव अरोरा की मौजूदगी मे भगत सिंह चौक पर शहीद भगत सिंह की लगाने वाली प्रतिमा के स्थान चयन को लेकर चल रहा विवाद हुआ समाप्त, अब अपने पुराने स्थान पर लगेगी प्रतिमा