द्वितीय सी॰ डी॰ बत्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरे दिन स्टोनरिज व डी.पी.एस. ने जीते मैच

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ

द्वितीय सी॰ डी॰ बत्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में
दूसरे दिन स्टोनरिज व डी.पी.एस. ने जीते मैच

होली चाइल्ड स्कूल के क्रिकेट मैदान में अनिल कुम्बले द्वारा संचालित टेन्विक स्पोर्टस के सहयोग से चल रहे द्वितीय सी॰डी॰ बत्रा मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहला लीग मैच स्टोनरिज इन्टरनेशनल स्कूल, रूद्रपुर व मिल्टन एजूकेशन अकाॅदमी, बिलासपुर के बीच हुआ। जिसमें मिल्टन ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। स्टोनरिज ने निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए, इसके जवाब में मिल्टन स्कूल की पूरी टीम 80 रन बनाकर आॅलआउट हो गई इस प्रकार स्टोनरिज ने अपने पहले मैच में 103 रनों से विजयी रहा।

इस प्रतियोगिता का दूसरा लीग मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर व आर. ए. एन. पब्लिक स्कूल, बिलासपुर के बीच हुआ। जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए इसके जवाब में आर. ए. एन. स्कूल की पूरी टीम 96 रन बनाकर आउट हो गयी । इस प्रकार दिल्ली पब्लिक स्कूल अपने पहले मैच में 39 रनों से विजयी रहा।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक श्री योगराज बत्रा, चेयरमैन श्री रोहिताश बत्रा, वाइस चेयरमैन श्री विकास बत्रा, एम॰डी॰ श्रीमति पूजा बत्रा, श्री विनय बत्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिंटू दूबे, उप-प्रधानाचार्य (एडमिन) श्री प्रदीप कुमार जोशी एवं उप-प्रधानाचार्य (अकादमिक) श्रीमति मंजू अधिकारी, टूर्नामेंट के व्यवस्थापक श्री सुधाकर सिंह (एच.ओ.डी.-फिजिकल एजूकेशन), टेन्विक स्पोटर््स के क्षेत्रीय अधिकारी श्री कपिल कुमार तथा समस्त शिक्षक वर्ग ने विजेता क्रिकेट टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।

More From Author

थाना ट्राजिट कैम्प  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा मा0 न्यायालय से जारी किये गये गैर जमानतीय वारण्ट के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार 

31वीं वाहिनी में तैनात एसडीआरएफ जवानों से की एसएसपी उद्यमसिंह नगर  मणिकांत मिश्रा ने मुलाकात, जवानो का किया