शहीदी नगर कीर्तन में प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी रहेंगे उपस्थित… त्रिलोक सिंह चीमा

Spread the love

राजीव कुमार

 

शहीदी नगर कीर्तन में प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी रहेंगे उपस्थित… त्रिलोक सिंह चीमा

काशीपुर। श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के गुरु गद्दी पर बैठने के 350वें वर्ष दिवस एवं
सिक्ख समाज के 9 वें गुरु तेगबहादुर साहब जी एवं उनके साथ ही शहीद हुए भाई मती दास जी, भाई सती दास जी एवं भाई दयाला जी के 350 वें शहीदी दिवस को समर्पित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी अमृतसर साहिब के द्वारा एक शहीदी नगर कीर्तन जो आसाम से चलकर लगभग 2500 किमी. में जगह-जगह पर सिक्खों के बड़े स्थानों पर रुकते हुए सोमवार 8 सितंबर को काशीपुर श्री ननकाना साहिब गुरुद्वारे में विश्राम कर मंगलवार 9 सितंबर को प्रातः 8 से 9 बजे के बीच दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगा। काशीपुर के नजदीकी जसपुर, बाजपुर एवं अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में आई संगत नगर कीर्तन की अगुवाई कर रहे श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के दर्शन करेगी। दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में सिक्ख एवं अन्य समाज के व्यक्तियों आने की आशा है। बाजपुर रोड स्थित आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने उक्त जानकारी पत्रकारों को दी। वहीं, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने बताया कि यह शहीदी नगर कीर्तन ऐतिहासिक है। इतिहास यह बताता है कि मुस्लिम काल में औरंगजेब के द्वारा यह कहते हुए कि हिन्दुस्तान के हर हिन्दू को मुसलमान बनाया जाना है, कश्मीर के नवाब को प्रतिदिन हजारों की तादाद में हिन्दुओं के जनेऊ उतरवाने और उन्हें मुसलमान बनाने का निर्देश दिया गया। कश्मीर के पंडित दुःखी होकर पंजाब में आनन्दपुर साहब पहुंच कर श्री गुरू तेगबहादुर साहिब जी को मिले और अपना दुःख बताया। श्री गुरु तेगबहादुर जी ने कहा कि इसके लिए किसी बड़ी संत आत्मा को बलि देनी पड़ेगी। कश्मीर से आये पंडितों के द्वारा यह कहने पर कि आपसे बड़ी संत आत्मा और किसकी होगी जिसका सर्मथन मात्र 9 वर्ष की उम्र में श्री गुरू गोविन्द सिंह जी ने भी किया। श्री गुरू तेगबहादुर सिंह जी ने आये पंडितों को कहा कि आप जाकर औरंगजेब को संदेशा पहुंचाओ कि अगर आप हमारे गुरू श्री तेगबहादुर साहब जी को मुसलमान बना लें तो बिना किसी विद्रोह के भारत के सारे हिन्दू मुसलमान बनना स्वीकार कर लेंगे। यह कहकर श्री तेगबहादुर जी अपने 5 साथियों को साथ लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गये। औरंगजेब उन्हें मुस्लिम धर्म अपनाने के प्रति असमर्थ रहा एवं दिल्ली में जहां शीशगंज गुरुद्वारा है वहां उनका कत्ल कर दिया गया। तदोपरांत औरंगजेब ने जनेऊ उतारकर मुसलमान बनाने का आदेश वापस ले लिया।
विधायक श्री चीमा ने बताया कि संबंधित नगर कीर्तन में उत्तराखण्ड के मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंच रहे हैं। मुख्यमन्त्री श्री धामी का संभवतः रात्रि विश्राम काशीपुर में होगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमन्त्री 9 सितम्बर को 8 से 9 बजे के बीच गुरुद्वारा साहिब में संगत के दर्शन करेंगें और गुरू ग्रन्थ साहिब जी को मत्था टेकेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा नेता आशीष गुप्ता भी उपस्थित रहे।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

विधायक शिव अरोरा ने ट्रांजिष्ट कैम्प थाने के पास विधायकनिधि से स्वीकृत ठण्डे पानी के प्याऊ का फीता काटकर किया शुभारम्भ विधायक बोले प्याऊ लगने से आमजन को मिलेगी काफ़ी राहत

ट्रांजिष्ट कैम्प मे सस्ता गल्ला दुकान का विधायक शिव अरोरा ने किया निरक्षण, लोगो की लम्बी लाइने देख हुऐ नाराज, विधायक बोले ट्रांजिष्ट कैम्प मे बढ़ेगी सस्ता गल्ला की दुकाने, जल्द करेंगे जिला अधिकारी से मुलाक़ात