31वीं वाहिनी में तैनात एसडीआरएफ जवानों से की एसएसपी उद्यमसिंह नगर  मणिकांत मिश्रा ने मुलाकात, जवानो का किया

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ

 

31वीं वाहिनी में तैनात एसडीआरएफ जवानों से की एसएसपी उद्यमसिंह नगर  मणिकांत मिश्रा ने मुलाकात, जवानो का किया

हौसला बुलंद।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर l मणिकांत मिश्रा महोदय द्वारा 31 बटालियन में नियुक्त कुमाऊँ क्षेत्र में देवीय/प्राकृतिक आपदा के समय जान की बाज़ी लगाकर जनमानस की जान माल की रक्षा करने वाले एसडीआरएफ जवानों से मुलाकात की तथा शाखा का निरीक्षण किया। उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान एसडीआरएफ में आपदा के समय उपयोग में आने वाले संसाधनों की स्थिति का निरीक्षण कर नियुक्त जवानों से उनका हाल चाल पूछा गया। किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा, अन्य घटनाओं में एसडीआरएफ द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है, जिसकी आम जनमानस द्वारा हर स्तर पर सराहना की जाती है। SDRF बल उत्तराखंड राज्य एक बेहतर quick रिस्पॉन्स वाला दल है जो 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहता है।

More From Author

द्वितीय सी॰ डी॰ बत्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरे दिन स्टोनरिज व डी.पी.एस. ने जीते मैच

देश के प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. डी.पी. सिंह लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से अलंकृत