फेंसिंग में रुद्रपुर का दबदबा, डीपीएस के मुकुल का वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप के लिए चयन

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

फेंसिंग में रुद्रपुर का दबदबा, डीपीएस के मुकुल का वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप के लिए चयन

रुद्रपुर, 19 मार्चः डीपीएस के होनहार खिलाड़ी मुकुल चराया ने फेंसिंग के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। डीपीएस रुद्रपुर के इस प्रतिभाशाली छात्र का चयन वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप 2025 के लिए हुआ है, जो 7 से 20 अप्रैल तक वुक्सी, चीन में आयोजित होगी। मुकुल अब इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सफलता की ओर मुकुल का सफर

मुकुल ने 2022 में डीपीएस रुद्रपुर की फेंसिंग अकादमी से अपने खेल के सफर की शुरुआत की। अपनी मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने उसी वर्ष कटक, उड़ीसा में पहला राष्ट्रीय टूर्नामेंट खेला। डीपीएस रुद्रपुर के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर और कोच अनुराग चौधरी के मार्गदर्शन में उन्होंने गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया, जहां उनकी ऑल इंडिया रैंक 8 आई। इस शानदार प्रदर्शन के कारण उनका चयन संस्कार धाम अकादमी, अहमदाबाद में हुआ, जहाँ उन्हें देश के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग का मौका मिला।

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर मुकुल की उपलब्धियां

हाल ही में रुद्रपुर, उत्तराखंड में संपन्न हुई अंडर-17 कैडेट नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप 2025 में मुकुल ने ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल की। इसके बाद, उन्होंने कुवैत में आयोजित एशियन कैडेट चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया रैंक 41 प्राप्त की। अब मुकुल वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जहां उनका लक्ष्य देश के

लिए पदक जीतना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की पहचान मजबूत करना है।

डीपीएस रुद्रपुर का गौरव

डीपीएस रुद्रपुर के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने मुकुल की इस शानदार उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उन्हें बधाई एवं आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पूरे विद्यालय परिवार और फेंसिंग प्रेमियों ने मुकुल के शानदार प्रदर्शन की कामना की है।

More From Author

सीएम धामी का हुआ ऐतिहासिक स्वागत रोड शो के दौरान गाजे बाजे और आतिबाजी के बीच पुष्प वर्षा से उत्सव जैसा बना माहौल

विधायक शिव अरोरा बोले अखण्ड नाम कीर्तन के श्रवण मात्र से मन को होती है शांति की अनुभूति