रुद्रपुर।युवा हार्टफुलनेस रुद्रपुर केंद्र द्वारा युवा सम्मेलन “राइज एंड शाइन “का आयोजन होटल वीनस में किया गया

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

रुद्रपुर।युवा हार्टफुलनेस रुद्रपुर केंद्र द्वारा युवा सम्मेलन “राइज एंड शाइन “का आयोजन होटल वीनस में किया गया

।हार्टफुलनेस राज्य युवा समन्वयक शौर्य अरोड़ा एवं रुद्रपुर युवा केंद्र समन्वयक विवेक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में किया गया । जिसमें हार्टफुलनेस युवा टीम द्वारा युवाओं को आमंत्रित किया गया। जिसका उद्देश्य युवाओं को ये बताना रहा कि आजकल की भागदौड़ भरी प्रोफेशनल जीवनशैली में मानसिक संतुलन बनाए रखते हुए ध्यान के माध्यम से किस प्रकार हम तनावमुक्त, एकाग्रचित्त और सकारात्मक जीवन जीते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं । इस आयोजन में लगभग 150 युवाओं ने प्रतिभाग किया। विवेक त्रिपाठी एवं रिया त्रिपाठी द्वारा स्वास्थ्य, आनंद, सफलता और नेतृत्व और मानसिक स्वास्थ्य जैसे जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला गया तथा ये भी बताया गया कि हार्टफुलनेस हमें किस तरह अपने भीतर से स्वयं को जानने में मदद करता है। तत्पश्चात युवाओं की ओर से कुछ प्रश्न किए गए जिनका समाधान दंत चिकित्सक डॉ. आलोक टंडन द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि युवावस्था में ही ध्यान की शुरुआत करना अति लाभदायक एवं आवश्यक है जिससे हमें जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान करने व उचित निर्णय लेने में भी सहायता मिलती है। इसके कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के प्राचार्य,शिक्षक , विद्यार्थी ,चार्टेड अकाउंटेंट्स ,वकील,उद्यमी,डॉक्टर्स एवं एच आर हैड्स उपस्थित रहे ।हार्टफुलनेस प्रशिक्षक श्री अरविन्द गंगवार व श्री निखिल द्वारा रिलेक्सेशन व ध्यान सत्र आयोजित कराया गया । विधायक रुद्रपुर शिव अरोरा द्वारा संदेश दिया गया कि आज संपूर्ण विश्व को शांति की अति आवश्यकता है और हार्टफुलनेस ध्यान द्वारा हम व्यक्तिगत शांति से विश्व शांति की ओर बढ़ते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र हैदराबाद से नलिनी सिस्टर भी उपस्थित रहीं जिनका मार्गदर्शन सभी को प्राप्त हुआ ।इस अवसर पर विजय, अनंत, सृष्टि, प्रेरणा, दिव्यांशु, मनीत, तरुण, अश्विनी,मानसी सहित अनेक हार्टफुलनेस युवा अभ्यासी ,प्रशिक्षक एवं वॉलेंटियर उपस्थित रहे।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

सिक्स सिगमा अमर उजाला की ओर से संतोष कुमार पुरस्कार से सम्मानित किया गया थाना कोतवाली ट्रांजिस्ट कैंप सभी लोगों ने संतोष कुमार को हार्दिक शुभकामनाएं दी और इसी तरह पुलिस डिपार्टमेंट का नाम रोशन करें

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी।  कोतवाली काशीपुर पुलिस ने घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।