रुद्रपुर।युवा हार्टफुलनेस रुद्रपुर केंद्र द्वारा युवा सम्मेलन “राइज एंड शाइन “का आयोजन होटल वीनस में किया गया

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

रुद्रपुर।युवा हार्टफुलनेस रुद्रपुर केंद्र द्वारा युवा सम्मेलन “राइज एंड शाइन “का आयोजन होटल वीनस में किया गया

।हार्टफुलनेस राज्य युवा समन्वयक शौर्य अरोड़ा एवं रुद्रपुर युवा केंद्र समन्वयक विवेक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में किया गया । जिसमें हार्टफुलनेस युवा टीम द्वारा युवाओं को आमंत्रित किया गया। जिसका उद्देश्य युवाओं को ये बताना रहा कि आजकल की भागदौड़ भरी प्रोफेशनल जीवनशैली में मानसिक संतुलन बनाए रखते हुए ध्यान के माध्यम से किस प्रकार हम तनावमुक्त, एकाग्रचित्त और सकारात्मक जीवन जीते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं । इस आयोजन में लगभग 150 युवाओं ने प्रतिभाग किया। विवेक त्रिपाठी एवं रिया त्रिपाठी द्वारा स्वास्थ्य, आनंद, सफलता और नेतृत्व और मानसिक स्वास्थ्य जैसे जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला गया तथा ये भी बताया गया कि हार्टफुलनेस हमें किस तरह अपने भीतर से स्वयं को जानने में मदद करता है। तत्पश्चात युवाओं की ओर से कुछ प्रश्न किए गए जिनका समाधान दंत चिकित्सक डॉ. आलोक टंडन द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि युवावस्था में ही ध्यान की शुरुआत करना अति लाभदायक एवं आवश्यक है जिससे हमें जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान करने व उचित निर्णय लेने में भी सहायता मिलती है। इसके कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के प्राचार्य,शिक्षक , विद्यार्थी ,चार्टेड अकाउंटेंट्स ,वकील,उद्यमी,डॉक्टर्स एवं एच आर हैड्स उपस्थित रहे ।हार्टफुलनेस प्रशिक्षक श्री अरविन्द गंगवार व श्री निखिल द्वारा रिलेक्सेशन व ध्यान सत्र आयोजित कराया गया । विधायक रुद्रपुर शिव अरोरा द्वारा संदेश दिया गया कि आज संपूर्ण विश्व को शांति की अति आवश्यकता है और हार्टफुलनेस ध्यान द्वारा हम व्यक्तिगत शांति से विश्व शांति की ओर बढ़ते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र हैदराबाद से नलिनी सिस्टर भी उपस्थित रहीं जिनका मार्गदर्शन सभी को प्राप्त हुआ ।इस अवसर पर विजय, अनंत, सृष्टि, प्रेरणा, दिव्यांशु, मनीत, तरुण, अश्विनी,मानसी सहित अनेक हार्टफुलनेस युवा अभ्यासी ,प्रशिक्षक एवं वॉलेंटियर उपस्थित रहे।

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

सिक्स सिगमा अमर उजाला की ओर से संतोष कुमार पुरस्कार से सम्मानित किया गया थाना कोतवाली ट्रांजिस्ट कैंप सभी लोगों ने संतोष कुमार को हार्दिक शुभकामनाएं दी और इसी तरह पुलिस डिपार्टमेंट का नाम रोशन करें

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी।  कोतवाली काशीपुर पुलिस ने घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।