रुद्रपुर को नहीं बनने देंगे नशा माफियाओं का गढ़ः विकास शर्मा  नशा माफियाओं के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे लोगों को महापौर ने किया आश्वसस्त

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

रुद्रपुर को नहीं बनने देंगे नशा माफियाओं का गढ़ः विकास शर्मा
नशा माफियाओं के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे लोगों को महापौर ने किया आश्वसस्त

रुद्रपुर। शहर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में स्थित एक बड़े सार्वजनिक पार्क को नशेड़ियों और अपराधियों ने अड्डा बना लिया है, जिससे क्षेत्रवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। वार्ड नंबर 10, ठाकुरनगर के परेशान नागरिकों ने मंगलवार को महापौर विकास शर्मा से मुलाकात कर इस गंभीर समस्या के समाधान की मांग की।

क्षेत्रीय नागरिकों ने महापौर को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उक्त पार्क में लंबे समय से कच्ची शराब, चरस, स्मैक और अन्य नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री की जा रही है। पार्क में सरेआम जुआ और नशे का कारोबार चरम पर है। न केवल वयस्क, बल्कि नाबालिग बच्चों को भी इन माफियाओं द्वारा नशे की दलदल में धकेला जा रहा है। महिलाएं और बेटियां जब इस रास्ते से गुजरती हैं, तो नशे में धुत्त लोग उन पर फब्तियां कसते हैं, गालियां देते हैं और छेड़खानी तक करने से नहीं चूकते। विरोध करने पर ये असामाजिक तत्व हाथापाई और धमकियों पर उतर आते हैं।

क्षेत्रवासियों ने यह भी बताया कि इस मुद्दे को कई बार ट्रांजिट कैंप थाने में उठाया गया, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे नशा माफियाओं के हौसले और बुलंद हो गए हैं। स्थानीय लोगों में डर का माहौल इस कदर है कि कोई भी अकेले इन तत्वों का विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता।

महापौर ने लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि नगर निगम की टीम जल्द ही मौके पर जाकर अतिक्रमण हटाने और नशेड़ियों के ठिकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि नजूल भूमि पर अवैध कब्जा कर उसे नशे का अड्डा बनाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ नगर निगम बुलडोजर कार्रवाई भी करेगा।

महापौर विकास शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुरू किए गए ‘ड्रग्स फ्री उत्तराखंड’ अभियान में नगर निगम पूरी सक्रियता से भागीदारी निभा रहा है। हाल ही में संजय नगर खेड़ा क्षेत्र में भी ऐसे ही नशा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई थी, अब ट्रांजिट कैंप और अन्य इलाकों में भी ऐसे अवैध अड्डों का सफाया किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ बाहरी तत्व रुद्रपुर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम किसी भी हाल में रुद्रपुर को नशा माफियाओं का गढ़ नहीं बनने देगा। नगर निगम का बुलडोजर अब उन सभी अवैध अतिक्रमणों पर चलेगा, जहां से गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।

महापौर से मुलाकात करने वालों में देव शर्मा, विक्की, राजवीर, रवि कुमार, विमलेश, विश्वनाथ, राकेश, उर्मिला, मालती, संध्या, कल्याणी, राजवती, देवकी देवी, अर्चना, प्रिंका, भानू, गोरी, ममता, अनीता, सुचित्रा, प्रवेश, सीमा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल रहे।

More From Author

कोयंबटूर में आयोजित चौथी राष्ट्रीय पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड के दिव्यांग खिलाड़ियों का रुद्रपुर में हुआ सम्मान

पढ़िए …सीएम धामी उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने को लेकर संवेदनशील सीएम ने ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए अधिकारियों को व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड को ड्रग फ्री राज्य बनाने के लिए संवेदनशील है जिसके लिए मुख्यमंत्री धामी ने आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान को बृहद स्तर पर संचालित किया जाए उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को और अधिक सशक्त बनाया जाए। आवश्यकता अनुसार इसमें नए पदों का सृजन भी किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन ‘मानस’ – 1933 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि आमजन इस पर शिकायत दर्ज करा सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग मिलकर कार्यशालाओं का आयोजन करें तथा ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए विस्तृत एक्शन प्लान तैयार कर उस पर अमल करें। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से कहा कि राज्य की सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाई जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि बाहरी राज्यों से ड्रग्स की सप्लाई राज्य में न हो पाए। ड्रग्स की तस्करी में संलिप्त पाए जाने पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर युवाओं को नशे से दूर रखने के प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री ने पुलिस को रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत बनाने का आह्वान किया है। इस दिशा में प्रदेश में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए। इसके लिए शहरी विकास विभाग को नोडल विभाग के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरुगेशन, ए.पी. अंशुमान, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते तथा अपर सचिव बंशीधर तिवारी उपस्थित रहे।