आदर्श इंद्रा बंगाली कॉलोनी मे चल रहे सकीर्तन मे शामिल हुऐ रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

आदर्श इंद्रा बंगाली कॉलोनी मे चल रहे सकीर्तन मे शामिल हुऐ रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा

रुद्रपुर। आदर्श इंद्रा बंगाली कॉलोनी मे आयोजित हुऐ अखण्ड नाम सकीर्तन मे शामिल हुऐ क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने हरि बोल का गुणगान कर समस्त क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि की कामना की।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा को अंगवस्त्र भेट कर आयोजनकर्ता द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया। विधायक ने कहा कि अखण्ड नाम सकीर्तन जिसके नाम मे अखण्ड शब्द जुडा है यानि जो दिन रात 24 घंटे अनवरत चलता रहता है जिसमे हरे राम हरे कृष्ण का गुणगान कर सभी भक्त ईश्वरीय सुख कि अनुभूति करते है,ऐसे पवित्र सकीर्तन को सुनने से मन को शांति मिलती है, विधायक अरोरा बोले इस समय पूरी विधानसभा मे जगह जगह सकीर्तन के आयोजन हो रहे है ओर सभी जगह पूरी भव्यता व दिव्यता के साथ सकीर्तन आस्था का केंद्र बने हुऐ है, विधायक शिव अरोरा ने लोगो के बीच जाकर चल रहे भंडारे का प्रसाद वितरण भी किया।
इस दौरान पार्षद पति गोविन्द राय, गणेश सरकार, सरोज राय, सुशील गाबा, पार्षद सरो राय, बंटी मंडल, वासु गुम्बर,सुब्रत, मुकेश बाला व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

सितारगंज में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से की मुलाकात, गन्ना किसानों और चीनी मिल कर्मचारियों के मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा

पार्टी को मजबूत बनाने में हर कार्यकर्ता का योगदानः विकास शर्मा – सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं से किया संवाद