रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

ठुकराल ने आरोपियों की गिरफ्रतारी जल्द नहीं होने पर बाजपुर कोतवाली में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने की चेतावनी दी। सीओ ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

बता दें 23 नवंबर को रम्पुरा के किशन की बारात बाजपुर क्षेत्र की टोपा कालोनी में गई थी। रात को बारात में बाराती और घरातियों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि इस विवाद में रम्पुरा के सचिन कोली को दुल्हन पक्ष के लोगों ने बेरहमी से पीटकर छत से नीचे फैंक दिया। गंभीर हालत में सचिन को रूद्रपुर के गौतम हॉस्पिटल भर्ती कराया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए राम मूर्ति अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां 28 नवंबर को सचिन कोली की मौत हो गयी। मामले को लेकर पूर्व में ठुकराल की अगुवाई में एसएसपी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया था जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर बाजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक बाबू राम उर्फ नन्हे नाम के एक आरोपी को गिरफ्रतार किया, जबकि अन्य आरोपी अभी तक फरार हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस के ढुलमुल रवैये को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली पहुंचकर सीओ विभव सैनी एवं एसएसआई जसविंदर सिंह का घेराव किया। इस दौरान ठुकराल ने कहा कि सचिन की हत्या के वास्तविक मुल्जिम अभी तक फरार हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द आरोपियों की गिरफ्रतारी नहीं हुई तो बाजपुर कोतवाली में अनिश्चित कालीन धरना देंगे। सीओ ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

घेराव करने वालों में पार्षद दर्शन कोली, विजय वाजपेयी, ललित बिष्ट, कुंवर पाल कोली, दिनेश कोली, अमित कुमार, ओमप्रकाश कोली, तुलाराम कोली, हिम्मत सिंह, पूरन कोली, किशन कोली, नीरज, जितेन्द्र, राकेश, गोपाल, चन्द्रसेन, कुलदीप, ओमप्रकाश, राकेश, सन्नी, भगवानदास, संजीव, दिनेश, गोविंद, विक्की, बंटी, महेश, जुगल, भगीरथ, नन्हे, कांती, सुरेश, नन्हे, कांती, गंगा देवी, बेबी, नन्हीं, किरन आदि मौजूद रहे।

More From Author

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वन उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून राजकुमार नेगी (DIG/Addl-CEO Operation USDM) ने शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण कर आपदा के विविध पक्ष व गतिमान क्रियाकलापों की समीक्षा

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वन उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून राजकुमार नेगी (DIG/Addl-CEO Operation USDM) ने शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण कर आपदा के विविध पक्ष व गतिमान क्रियाकलापों की समीक्षा

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।