राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
रूद्रपुर। नगर के वार्ड नंबर एक फुलसुंगा क्षेत्र की चन्द्रावती इन्क्लेव कॉलोनी में गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजकों ने पूर्व विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। ठुकराल ने कहा कि गणेश उत्सव भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। यह पर्व समाज में एकता, भाईचारे और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देता है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को गणेश महोत्सव की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर गणेश गार्डन सोसायटी के अध्यक्ष राजकुमार, विजय वाजपेयी, चौधरी मदन सिंह, आनन्द शर्मा, अमर कुमार, सुनील शर्मा, विमल कुमार, कमल पाण्डे, सहजू मोहन, भगीरथ कश्यप, मनोज गंगवार, जयपाल गंगवार, सुशील कुमार, इन्द्रजीत गुप्ता, जगदीश शर्मा, मनोज बघेल, राजू बघेल, नरेश चहल, रमाशंकर द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।