राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
रूद्रपुर। रम्पुरा स्थित श्री श्री 1008 श्री परमानंद सत्संग आश्रम शिव मंदिर में माघ मास की प्रभात फेरी सम्पूर्ण होने के पश्चात गुरूवार को कलश यात्रा के साथ अखण्ड रामायण पाठ का शुभारम्भ हुआ
। कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी प्रतिभाग कर सभी के लिए मंगलकामनाएं की। कलश यात्रा रम्पुरा के विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान कलश यात्रा में पहुंचने पर पूर्व विधायक ठुकराल को आयोजकों ने अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस वसर पर पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी सदभाव और भाईचारा मजबूत होता है साथ ही युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ने का सुअवसर भी मिलता है। उन्होनें कहा कि धार्मिक आयोजनों में प्रतिभाग करने से सकारात्मक उर्जा प्राप्त होती है और लोग अच्छाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित होते हैं। उन्होनें अखण्ड रामायण पाठ के आयोजन पर आयोजकों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सत्यपाल, मुनीष कुमार, धर्मपाल, ओमप्रकाश,नौबत राम, अनिल कोली, भगवान स्वरूप, रामा देवी,मुन्नी देवी, कमला देवी आदि समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।