राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
रूद्रपुर। वार्ड नंबर 1 फुलसुंगा स्थित जीएसएम पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
। 9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित वार्षिकोत्सव में महापौर विकास शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
मुख्य अतिथि विकास शर्मा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर महापौर का विद्यालय परिवार ने स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में महापौर विकास शर्मा ने विद्यालय के शैक्षिक वातावरण की सराहना की और विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन निरर्थक हैं, बच्चों को अच्छे संस्कार देकर उन्हें एक आदर्श नागरिक बनाने में अध्यापकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। क्योंकि बच्चे गीली मिट्टी के समान होते हैं, उन्हें जिस रूप में ढाला जाएगा वह उसी रुप में ढल जाएंगे। इसलिए शिक्षकों का यह दायित्व है कि वह अपने विद्यार्थियों को संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के अध्यापक अपनी लगन व प्रतिभा के बल पर छात्र- छात्राओं को तराशने का बखूबी कर रहे हैं। विद्यालय की साफ सफाई व बच्चों की प्रतिभा को देखकर लग रहा है कि अध्यापक शैक्षिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने का काफी प्रयास किया है । उन्होंने कहा कि पठन-पाठन के साथ साथ बच्चों को सामाजिक व रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए समय- समय पर कार्यक्रमों का आयोजन होने चाहिए। जिससे सभी को कुछ नया सिखने की प्रेरणा मिलती रहे।
इस दौरान प्रिंसिपल सुनीता शर्मा,दयाशंकर पांडे, कुबेर भारती ,चंद्र सिंह रावत ,गिरीश शर्मा, शैलेंद्र रावत, संदीप मैथानी ,सुमित शर्मा, सुनीता, गोपाल पटवाल, पार्षद पवन राणा,पूर्व पार्षद रजनी रावत, पूर्व पार्षद सुरेश गौरी, एकता बिश्नोई, मनोज रावत, संदीप बिश्नोई, अनूप सिंह, रचना यादव, सुनिधि, सुजाता सक्सेना, भाजपा नेता आदित्य अवस्थी, विवेक दीप सिंह, अंकित सिंह, पारस चुघ, हरजीत राठी आदि समेत तमाम अभिभावक भी मौजूद थे।