राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
रुद्रपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने नगर निगम के वार्ड नंबर 16 बगवाड़ा में भाजपा नेता अमन दीप सिंह विर्क के आवास से समस्त कार्यकताओं के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान शुरु किया
और प्रबल एंक्लेव, देव होम्स फेस 01 ,फेस 2 रॉयल रेसीडेंसी आदि कालोनियों में जनसंपर्क किया और आगामी 23 जनवरी को होने वाले मतदान दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में भाजपा के हित में मतदान करने हेतु अपील की l
जन सम्पर्क के दौरान जगह जगह भाजपा प्रत्याशी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जनसंपर्क के दौरान विकास शर्मा ने कहा कि सीएम धामी के मार्ग दर्शन में शहर के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होनंे कहा कि निकाय चुनाव रूद्रपुर के भविष्य का चुनाव है, जनता को तय करना है कि उन्हें पांच साल के लिए कैसा मेयर चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम में भाजपा की सरकार होगी तो प्रदेश की धामी सरकार से नई योजनाओं को स्वीकृत कराना आसान होगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस को वोट देकर अपना कीमती मत खराब ना करें। वोट की कीमत को समझें और शहर के विकास के इस महायज्ञ में अपना वोट रूपी आहुति दें। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में भाजपा जीत का रिकार्ड बनाने जा रही है। भाजपा के पक्ष में चल रही लहर से विरोधियांे के हौंसले पस्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि वार्डों में इस बार कांग्रेस के कई प्रत्याशियों की जमानतें जब्त होंगी।
इस दौरान निर्विरोध पार्षद श्री प्रमोद शर्मा, अशोक विश्वास, किरण विर्क, जितेंद्र संधू, परविंदर सिंह, अर्जुन सहोता, प्रदीप मेहता, सचिन शर्मा, रमन वर्क, दिलराज बाजवा, सुरमुख विर्क हरसिमर खेरा, गगनदीप, इंद्रपाल, मनराज धीरेंद्र मिश्रा, मोर सिंह यादव सचिन शर्मा, देव मेनन हरजीत राठी, बिट्टू चौहान,नरेंद्र चौहान, उपेंद्र, मनीष मिश्रा, दिग्विजय सिंह, परवीन गंगवार, सुखप्रीत सिंह जगदीश टम्टा आदि समस्त समर्थक एवं कार्यकर्ता युवा साथी उपस्थित रहे ।।
ललित मिगलानी
मीडिया प्रभारी