रुद्रपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय, में द्वितीय उत्तराखंड कप पेंचक सिलाट चौंपियनशिप का समापन समारोह आयोजित किया गया

Spread the love

रुद्रपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय, में द्वितीय उत्तराखंड कप पेंचक सिलाट चौंपियनशिप का समापन समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, युवा आइकन बॉडीबिल्डर दीपक मुंजाल, केपीएस विरो टैक के निदेशक प्रेम नारायण मिश्रा, युवा भाजपा नेता अक्षय फुटेला, कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व खेल अधिकारी डॉ- नागेंद्र शर्मा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौतम पपनेजा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। समापन अवसर पर राजकुमार ठुकराल ने कहा कि पेंचक सिलाट हमारे युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण खेल है। उन्होंने विशेष रूप से लड़कियों के लिए इस खेल को आत्मरक्षा का साधन बताते हुए सभी को इसे सीखने की प्रेरणा दी। उन्होंने आयोजन समिति को खिलाड़ियों को अपना कौशल प्रदर्शित करने का अवसर देने के लिए बधाई दी। प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक अर्जित करने वाले देहरादून जनपद को ओवरऑल चौंपियन ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। ऊधम सिंह नगर जनपद दूसरे और नैनीताल जनपद तीसरे स्थान पर रहा। समापन अवसर पर सभी खिलाड़ियों को विशिष्ट अतिथियों द्वारा आशीर्वाद और पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में राहुल, रितिक कुमार, अंकित सिंह, शरिका पटेल, राकेश कुमार, विनय, तनुजा बंगला, सुनीता भाट, चेतन, रणवीर सिंह, मोहम्मद सरजील, बृजेश राजपूत शंकर सहित कई खिलाड़ी, कोच और एसोसिएशन सदस्य उपस्थित रहे।

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने द्वितीय उत्तराखंड कप पेंचक सिलॉट चेम्पियनशिप 2025 का किया शुभारम्भ

रुद्रपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय, में द्वितीय उत्तराखंड कप पेंचक सिलाट चौंपियनशिप का समापन समारोह आयोजित किया गया।