

राजीव कुमार गौड

रुद्रपुर। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर किच्छा बाईपास रोड स्थित गुरुद्वारा अमृत सागर डेरा भजनगढ़ साहिब में भव्य गुरमत एवं संत समागम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महंत विक्रमजीत सिंह लाल ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इसी क्रम में एलायंस रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी की ओर से गुरुद्वारा साहिब एलायंस कॉलोनी में आयोजित महान गुरमति समागम में भी पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से मानवता, सत्य और सेवा का जो संदेश दिया, वह आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन त्याग, समानता और भाईचारे का प्रतीक रहा है। यदि हम उनके बताए मार्ग पर चलें तो समाज में प्रेम, शांति और सौहार्द कायम रह सकता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगतजन, समाजसेवी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे जिन्होंने कीर्तन और गुरु वाणी का आनंद लिया। समागम के अंत में गुरु का लंगर वितरित किया गया।
