

राजीव कुमार गौड
नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद आदरणीय अजय भट्ट जी व्यक्तिगत दुख के बावजूद संसद पहुँचे कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा की अद्भुत मिसाल
नैनीताल उधमसिंह नगर के माननीय सांसद अजय भट्ट जी ने अपने बड़े भाई के दुखद निधन के अगले ही दिन संसद की कार्यवाही में शामिल होकर अद्वितीय कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया। परिवार में गहरी पीड़ा के बीच भी राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए सदन में पहुँचना उनके दृढ़ संकल्प, जिम्मेदारी और त्याग की जीवंत मिसाल है।
जनता और समर्थकों का कहना है कि इतने कठिन समय में भी संसद में उपस्थित होकर उन्होंने साबित कर दिया कि सच्चे जनप्रतिनिधि वही हैं, जो हर परिस्थिति में अपने कर्तव्य को सर्वोपरि रखें। आज के राजनीतिक वातावरण में ऐसी निष्ठा और समर्पण दुर्लभ हैं और यही गुण उन्हें एक आदर्श, संवेदनशील और प्रेरणादायक नेता बनाते हैं।
माननीय सांसद अजय भट्ट जी ने यह स्पष्ट कर दिया कि व्यक्तिगत दुःख बड़े हो सकते हैं, पर राष्ट्रसेवा सबसे बड़ी है। ऐसे जनसेवक ही देश की वास्तविक ताकत हैं।
