

रुद्रपुर।आज डॉ० मंजूनाथ टी०सी० वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनग द्वारा आम जन की सुविधाओं हेतु एनएच के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गयी। मीटिंग में महोदय द्वारा एनएच के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कर लिए जायें। जिससे आम जनमानस को कोई असुविधा न हो।

मिटिंग में एनएच अधिकारियों द्वारा सहमति दी गयी कि इन्द्रा चौक से मा0 जिला न्यायालय रुद्रपुर तक डामरीकरण का कार्य दि0 28/03/2022 तक दो लेन में किया जायेगा, तथा दूसरी तरफ की दो लेन पर डामरीकरण का कार्य 10/04/2022 तक पूर्ण किया जायेगा।
मा0 जिला न्यायालय रुद्रपुर के आगे सीमेंट कंक्रीट का कार्य 10/04/2022 तक पूर्ण किया जायेगा। मीटिंग में परियोजना निदेशक योगेन्द्र शर्मा, टीआई रुद्रपुर विजय विक्रम, सीपीयू प्रभारी राकेश बिष्ट व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।
