राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
राजपूत समाज उत्तराखंड में निवेश को लेकर सरकार का सहयोग करेगी
अखंड राजपूताना सेवा संघ के कार्यक्रम में देश भर के राजपूत उद्योगपति पहुंचे
संस्था द्वारा चालीस लोगों को कर्मवीर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया जिसमें राज्य से आठ लोग शामिल
रामनगर अखंड राजपूताना सेवा संघ द्वारा एक रिजॉर्ट में दो दिवसीय राजपूताना बिजनेस समिट का आयोजन किया गया जिसमें देश भर से राजपूत बिरादरी के लोग एकत्र हुए बिजनेस समिट में उद्योगों में राजपूत समुदाय को लोगों को आगे लाने के लिए विचार विमर्श किया जाता उत्तराखंड में निवेश लाने के प्रोत्साहित किया गया गया कार्यक्रम को महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद ब्रज भूषण सिंह समेत उत्तर प्रदेश बिहार और महाराष्ट्र , राजस्थान के कई दिग्गजों ने संबोधित किया इस दौरान पूरे देश में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को कर्मवीर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अखंड राजपूताना सेवा संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की उन्होंने कहा राजपूत समुदाय के लोग अपनी वीरता के लिए जाने जाते थे लेकिन अब अपने बिजनेस उद्योगों की वजह से जाने जायेंगे उन्होंने कहा राजपूत समुदाय के लोग हर वर्ग का ख्याल रखते है कोश्यारी ने इस दौरान आयोजित कवि सम्मेलन का भी आनंद लिया कार्यक्रम के अंतिम दिन महाराणा प्रताप के वंशज और उदयपुर के राजा लक्ष्य राज सिंह ने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए शानदार टिप्स दिए उन्होंने कहा की उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए हर परिस्थिति में काम करने के लिए तैयार रहना चाहिए और घबराना नहीं चाहिए
उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद ब्रज भूषण सिंह ने कहा की उत्तराखंड की प्रदेश सरकार को राज्य में निवेश लाने के लिए सुविधाएं देने के साथ ही उद्योगपतियों को प्रोत्साहित करना चाहिए उन्होंने कहा राजपूत वर्ग के लोग अपनी वीरता के लिए जाने जाते थे अब उद्योगों में नाम आने से समुदाय के लोग आर्थिक रूप से मजबूत होंगे इस दौरान उन्होंने युवाओं से अपने व्यवसाय के साथ अपने शरीर पर भी ध्यान देने की बात कही पूर्व सांसद सिंह ने इस दौरान युवाओं को नशे से भी दूर रहने की अपील की इस दौरान पूरे देश भर में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चालीस लोगों को कर्मवीर अवॉर्ड सम्मानित किया गया जिसमें उत्तराखंड के सात लोगों भी शामिल रहे कर्मवीर अवॉर्ड पाने वालों में उद्योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले कुमाऊं ग्रुप के एमडी शिव कुमार अग्रवाल ,शील चंद एग्रो मिल्स के एमडी मोहन गोयल, संधू इंटरप्राइजेज के एमडी शेरजस सिंह संधू , शिक्षा के क्षेत्र में डीपीएस रुद्रपुर के एमडी सुरजीत सिंह ग्रोवर, खेल के क्षेत्र में अर्जुन अवॉर्डी मनोज सरकार , समाज सेवा के क्षेत्र में राजू गावा और सेना में सेवा के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने पर कर्नल उदय सिंह चौहान, और कैप्टन अंगद सिंह काशीपुर को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के अंतिम दिन अखंड राजपूताना सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर पी सिंह ने कार्यक्रम में आए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस कार्यक्रम की सार्थकता तब ही होगी जब राजपूत समुदाय के लोग उत्तराखंड में निवेश करे और निवेश में आने वाले लोग एक दूसरे का सहयोग करे
संघ के उत्तराखंड के प्रभारी श्यामानंद सिंह ने कहा की उत्तराखंड राज्य में आने वाले निवेशकों को अखंड राजपूताना सेवा संघ की प्रदेश इकाई पूरी तरह से सहयोग करेगी
राज्य के एआरएस प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी सिंह और आरबीएस अध्यक्ष जे बी सिंह ने कहा की कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य के कई लोगों ने सहयोग किया है जिसकी बदौलत कार्यक्रम सफल रहा
कार्यक्रम में महाराष्ट्र के केबिनेट मंत्री जय कुमार जे रावल, बिहार के केबिनेट मंत्री राजू कुमार सिंह , उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह पदमश्री कनवल सिंह चौहान, पदमश्री पोपटराव पवार विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट समेत पूरे देश से कई उद्योगपति कार्यक्रम में शामिल रहे
कार्यक्रम को सफल बनाने में तीन लोगों ने कमर कसी
रामनगर में अखंड राजपूताना सेवा संघ के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संघ के उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी श्यामानंद सिंह उर्फ पप्पू सिंह , आरबीएस के प्रदेश अध्यक्ष जे बी सिंह और एबीएस के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्होंने दिन रात मेहनत की कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छह महीने से लगातार मेहनत करते हुए करीब चार सौ लोगों को पूरे देशभर और विदेश से रामनगर में एकत्र किया और राज्य में निवेश के लिए उद्योगपतियों को प्रोत्साहित किया