चार दिवसीय परशुराम महोत्सव की तैयारियां शुरू 30 अप्रैल को महापौर करेंगे भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

चार दिवसीय परशुराम महोत्सव की तैयारियां शुरू

30 अप्रैल को महापौर करेंगे भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण

रूद्रपुर। इस बार भगवान परशुराम का जन्मोत्सव शहर में धूमधाम से मनाया जायेगा। चार दिवसीय आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए ब्राम्हण सभा ने तैयारी शुरू कर दी है। 27 अप्रैल से शुरू होने वाले महोत्सव का समापन 30 को भगवान परशुराम की मूर्ति के अनावरण के साथ होगा। मूर्ति का अनावरण महापौर विकास शर्मा करेंगे।

भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर ब्राह्मण महासभा की बैठक गल्ला मंडी में कोषाध्यक्ष गजानंद शर्मा के प्रतिष्ठान पर सम्पन्न हुई। जिसमें चार दिवसीय जन्मोत्सव की रूपरेखा तैयार की गयी। कार्यक्रम को भव्य दिव्य बनाने के लिए विस्तार से चर्चा करते हुए सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक में ब्राह्मण महासभा के संस्थापक /अध्यक्ष पण्डित मुकेश वशिष्ठ ने बताया कि इस बार महोत्सव 4 दिवसीय होगा। जिसमें प्रथम दिन 27 अप्रैल को सिड़कुल ढाल पर स्थित भगवान परशुराम चौक से भव्य शोभायात्र निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नैनीताल रोड पर स्थित पुरातन भगवान परशुराम चौक विश्राम लेगी। इसके पश्चात हर वर्ष की भांति विशाल भंडारे का आयोजन व भगवान परशुराम जी की जीवनी और ब्राह्मण महासभा से जुड़े सभी सदस्यों की परिचय पुस्तिका का विमोचन समाज की वरिष्ठ विभूतियों द्वारा किया जाएगा। 28 और 29 अप्रैल को आवास विकास जगतपुरा रोड पर स्थित भगवान परशुराम पार्क में पूजा पाठ हवन यज्ञ का आयोजन किया जायेगा। 30 अप्रैल को चतुर्थ दिवस भव्य कलश यात्र के पश्चात भगवान परशुराम जी की भव्य मूर्ति का अनावरण महापौर विकास शर्मा द्वारा किया जायेगा।

बैठक में संरक्षक विश्वनाथ शर्मा,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रेश मिश्रा ,प्रदेश कोषाध्यक्ष गजानंद शर्मा, प्रदेश महामंत्री संजीव शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप मिश्रा , प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल भारद्वाज, जिलाध्यक्ष देव मैनन, नगराध्यक्ष नितिन कौशिक, आशुतोष शर्मा ,डॉ कपिल शर्मा, विपिन दीक्षित,चेतन शर्मा, उमेश कौशिक, रामकिशन शर्मा, गोविन्द शर्मा ऋषिकांत भारद्वाज,रजत दीक्षित ,ईश्वर शर्माधीरू त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

More From Author

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर चला एसएसपी मणिकांत मिश्रा का डंडा। एसएसपी के निर्देश पर जिले भर में शराबियों और वारंटियों की धरपकड हेतु चलाया गया विशेष अभियान

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कोतवाली रुद्रपुर का किया वार्षिक निरीक्षण पुलिस कर्मियों को नियमित रूप से वैपन हैण्डलिंग का अभ्यास करवाने के दिये निर्देश