थाना ट्राजिट कैम्प सार्वजनिक व भीडभाड वाले स्थानों पर शराब पीकर हो- हल्ला कर माहौल खराब करने वालों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ

 

थाना ट्राजिट कैम्प
सार्वजनिक व भीडभाड वाले स्थानों पर शराब पीकर हो- हल्ला कर माहौल खराब करने वालों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए

17 व्यक्तियों को मौके से पकड़कर में 17 व्यक्तियों का धारा 81 पुलिस एक्ट तथा 02 व्यक्तियों का धारा-185 MV एक्ट में चालान कर 02 गिरफ्तारी व कार सीज की गयी* व थाना क्षेत्र मे अभियान के तहत कुल 14 वाहनो का चालान किया गया जिसमे से 09 वाहनो का नगद जुर्माना और 05 वाहन सीज किये गये

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हो- हल्ला कर माहौल खराब करने वालों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार आज दिनांक-16.11.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर/श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था/श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर महोदय के दिशा-निर्देशन में थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा अलग अलग 04 टीमे बनाकर अभियान चलाकर भीडभाड वाले स्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर चैकिंग की गयी जिसमें कुल 17 व्यक्तियों का धारा-81 पुलिस एक्ट में तथा 02 व्यक्तियों का शराब पीकर वाहन चलाने में चालान किया गया दौराने कार्यवाही नाबालिक केद्वारा वाहन चलाने पर एक वाहन भी सीज किया गया है

धारा-81 पुलिस एक्ट में चालान किये गये व्यक्तियों का विवरण
1-प्रकाश पुत्र तारा दत्त निवासी आवास विकाश थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर
2-राहुल पुत्र राम सागर निवासी आवास विकाश थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर
3-मनीष पुत्र राजेश निवासी शान्तीपुरी थाना पंतनगर जिला उधम सिह नगर
4-विपीन कुमार पुत्र खङक सिह निवासी आवास विकाश थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर
5- संदीप पुत्र परमजीत सिह निवासी आवास विकाश थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर
6-सोनू पुत्र मौर पाल निवासी आवास विकाश थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर
7-सुनिल पुत्र राम पाल निवासी आवास विकाश थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर
8-रिकू पटेल पुत्र मुकेश पटेल निवासी जगतपुर थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर
9-सन्नी पुत्र राजेन्द्र निवासी जगतपुर थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर
10-अकित पुत्र विनोद निवासी जगतपुर थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर
11-रोहीत पुत्र खेम पाल निवासी जगतपुर थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर
12-दीपक पुत्र धर्मानन्द निवासी दिनेश पुर थाना ट्राजिट दिनेशपुर जिला उधम सिह नगर
13-रुपकुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी काठगोदाम जिला नैनीताल
14-हरेन्द्र सिह निवासी तेज सिह निवासी जगतपुर थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर
15-अन्नू पुत्र रामचन्द निवासी जगतपुर थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर
16-अजय कुमार पुत्र महेन्द्र पाल निवासी जगतपुर थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर
17-सदीप गुप्ता पुत्र अमरजीत गुप्ता निवासी जगत पुरा वार्ड न 39 गली न 4 ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर

दौराने कार्यवाही निम्न वाहनो के चालान किया गया है

1-ओम कार पुत्र घर्म सिह निवासी आवास विकाश रुद्रपुर जिला उधम सिह नगर सयोजन -500
2-अकित पुत्र महेन्द्र सिह निवासी सुभाष नगर बिलाशपुर जिला रामपुर सयोजन -500
3-राहूल दास पुत्र रामधन दास निवासी सी बलोक वार्ड न 2 ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर सयोजन -500
4-आकाश मंजल पुत्र सूरज मजल निवासी न्यू जैन कालोनी रुद्रपुर जिला उधम सिह नगर सयोजन -500
5-विनोद सिह पुत्र राजेन्द्र सिह निवासी लोहाखेत कुण्डा बागेश्वर सयोजन -500
6- ओम प्रकाश पुत्र चन्दन लाल निवासी नारायण पुर रामगर जिला नैनीताल सयोजन -500
7-हरकाश पुत्र इन्द निवासी रामपुर उ प्र सयोजन -500
8-सजीब पुत्र युद राम निवासी लालपुर कोतवाली किच्छा जिला उधम सिह नगर सयोजन -500
9-परशान्त बढाई पुत्र परम पाल निवासी संजय नगर वार्ड 3 रुद्रपुर जिला उधम सिह नगर वाहन थीरी विलर सख्या UK06TA73964685 चालान माननीय न्ययालय किया गया है

दौराने कार्यवाही सीज वाहन
1-रोना प्रताप पुत्र सुशील निवासी बगाली कालोनी रुद्रपुर जिला उधम सिह नगर मोटर साईकल वाहन सख्या UK06W1666 वाहन सीज किया गया
2-अपचारी किशोर राज पुत्र संजय निवासी वीर कालोनी फुलसुगा ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर वाहन सख्या UK06V4685वाहन सीज किया गया
3-जसवन्त पुत्र कनहई लाल निवासी मुखर्जी नगर वार्ड न 1 ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर वाहन स्कूटी वाहन सख्या UK06AT2533वाहन सीज किया गया
4-यस पुत्र कमल सिह निवासी धारचूला जिला पिथौरागढ वाहन मोटर साईकल वाहन सख्या UK04H7939 वाहन सीज किया गया
5-अनुराग पुत्र धर्म पाल निवासी आवास विकाश थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर वाहन सख्या UP22AV2931 वाहन सीज किया गया

दौराने कार्यवाही शराब पीकर वाहन चलाने व्यक्तियो की गिरफ्तारी व वाहन सीज की कार्यवाही
1-कार वाहन सख्या-UK06AU1613 गिरफ्तार अभियुक्त मलकीत सिह पुत्र सुखवन्त सिह निवासी सुवा नगला करतारपुर जिला रामपुर उ प्र
2-कार वाहन सख्या-UP25BN7417 गिरफ्तार अभियुक्त सुदीप कुमार पुत्र छोटे लाल निवासी मकान न 18/20 प्रताप नगर मैट्रोस्टेशन आजादनगर मलका गज दिल्ली

More From Author

प्रदेश के सभी 95 ब्लॉकों में पहुंचेंगे अपर सचिव स्तर के अधिकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गांवों में रात्रि प्रवास कर स्थानीय लोगों से करेंगे संवाद

विधायक शिव अरोरा ने विकास के क्रम को जारी रखते हुऐ भूरारानी क्षेत्र में जिला योजना से स्वीकृत सिटी वन से सिल्वर ओक तक जाने वाले मार्ग के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण व सत्यनारायण कॉलोनी से आरएएन स्कूल तक सीसी मार्ग,नाली निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान की अध्यक्षता में दी किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड नादेही उधम सिंह नगर के नए पराई सत्र 2024 25 का विधिवत शुभारंभ 

थाना ट्राजिट कैम्प    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   द्वारा वारण्टीयो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार   पुलिस अधीक्षक नगर/  पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था