थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार 

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा वारण्टीयो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार आज   पुलिस अधीक्षक नगर/ पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था/ क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  के दिशा-निर्देशन मे श्रीमान प्रभारी निरीक्षक  के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा अलग अलग टीम बनाकर स्थान ट्रजिट कैम्प क्षेत्र से 01वारण्टीयो के विरुध कार्यावाही करते हुये गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया
विवरण गिरफ्तार वारण्टी
अभियुक्त 1-
1- केस न0 1231/2024 FIR NO- 64/2023 धारा 147/323/427/504/506 भादवि अर्पित पाण्डे पुत्र पप्पू पाण्डे निवासी ब्लाक -ए-1 फ्लेट ,202 जमपद रोड ट्रांजिट कैम्प उधमसिंहनगर
को   अभियुक्त के घर से समय 12.05 बजे हिरासत पुलिस लिया गया और न्यायालय मे पेश किया गया है

पुलिस टीम के सदस्य
1- अ0उ0नि0 हरदेश परिहार
2- कानि0 110 जगमोहन गोड

More From Author

*रुद्रपुर। ग्राम सभा बिंदुखेड़ा से दूसरी बार नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान काबल सिंह ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल से उनके आवास पर जाकर आशीर्वाद लिया।* इस अवसर पर पूर्व विधायक ठुकराल ने काबल सिंह का स्वागत करते हुए उन्हें पुनः प्रधान चुने जाने पर बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर ठुकराल ने कहा कि ग्राम प्रधान के रूप में जनता की सेवा करना सबसे बड़ा दायित्व है। मुझे विश्वास है कि काबल सिंह ग्राम सभा के विकास कार्यों में पूरी निष्ठा से जुटेंगे और क्षेत्र की अपेक्षाओं पर ऽरा उतरेंगे। कार्यक्रम के दौरान जोगेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, सुरजीत सिंह बरनाला, बलकार सिंह, आनंद शर्मा, राजू गुप्ता और शिवकुमार शिब्बू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

देखिए…किच्छा के दरऊ में चुनावी रंजिश मे हुआ था गोलीकांड, हत्या कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,दो हत्यारे सलाखों के पीछे, बाकी फरार आरोपी भी जल्द होंगे गिरफ्तारी के शिकंजे में/

एसएसपी ऊधमसिंहनगर  के निर्देशानुसार नशा मुक्त देवभूमि अभियान के अंतर्गत नानकमत्ता पुलिस द्वारा थाना नानकमत्ता व खटीमा तथा सितारगंज क्षेत्र में नशा सप्लाई करने वाले अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।

थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार देवकरण पुत्र साधू राम आजाद नगर वार्ड नंबर 4