माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नशा मुक्त उत्तराखंड के ध्येय में गति पकड़ती एसएसपी मणिकांत मिश्रा की पुलिस  उधम सिंह नगर पुलिस जैसी सक्रियता के चलते साकार हो सकता है मिशन नशा मुक्ति उत्तराखंड का संकल्प 

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नशा मुक्त उत्तराखंड के ध्येय में गति पकड़ती एसएसपी मणिकांत मिश्रा की पुलिस

उधम सिंह नगर पुलिस जैसी सक्रियता के चलते साकार हो सकता है मिशन नशा मुक्ति उत्तराखंड का संकल्प

स्वंय एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसएसपी ऊधमसिंहनगर ड्रग्स का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के लिए हैं संकल्पबद्ध, एक ही रात में नशे के काले कारोबारियों पर जम कर बरसी ऊधमसिंहनगर पुलिस ।

एनकाउंटर के साथ पकड़ी गई स्मैक के तुरंत बाद ही पुलभट्टा पुलिस द्वारा 205 ग्राम स्मैक, बाजपुर पुलिस/एसटीएफ एंव किच्छा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 01-01 किलोग्राम चरस के साथ ड्रग्स माफियाओं को किया गिरफ्तार ।

पेडलर हो या डीलर प्रत्येक दशा में जायेंगे जेल- मणिकांत मिश्रा, एसएसपी ऊधमसिंहनगर

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय के मिशन 2025 उत्तराखण्ड देवभूमि को नशा मुक्त किये जाने के लक्ष्य को साकार करने के लिए उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा नशे से जुड़े अपराधियों पर लगातार प्रहार किया जा रहा है । जिस हेतु श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा समय-समय पर जनपद प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं । सूबे के मुखिया के निर्देश के अनुपालन के क्रम में मणिकांत मिश्रा एसएसपी, ऊधमसिंहनगर की पुलिस पूर्ण मनोयोग एंव कठोर परिश्रम के साथ कार्य कर रही है और लगातार ड्रग्स के काले कारोबार का धन्धा करने वाले माफियाओं पर काल बन कर बरस रही है । एसएसपी के सख्त निर्देशों का थाना प्रभारियों द्वारा कड़ाई से पालन भी किया जा रहा है। आये दिन माफियाओं को मुठभेड़ एंव बरामदगी के साथ ऊधमसिंहनदर पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है ।
 उक्त मिशन के क्रम मे श्रीमान SP CITY, CO सितारगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 2/3-01-2025 को देर रात्रि दौराने सघन नदेली रोड उ0प्र0 उत्तराखण्ड राज्य सीमा पर थाना पुलभट्टा क्षेत्र से सुनील कुमार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद नि0 ग्राम मुडियातेली थाना नबावगंज जिला बरेली उ0प्र0 को 206 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध FIR-02/2025 धारा 8/21 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
सुनील कुमार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद नि0 ग्राम मुडियातेली थाना नबावगंज जिला बरेली उ0प्र0
बरामदगी:-
206 ग्राम अवैध स्मैक
अपराधिक इतिहास –
1-FIR-116/2020 धारा-8/20/60 NDPS ACT-कोतवाली टनकपुर जिला चम्पावत
2-FIR-02/2025 U/S-8/21-पुलभट्टा

 प्रभारी निरीक्षक किच्छा व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी के नेतृत्व में ANTF टीम जनपद उधम सिंह नगर तथा कोतवाली किच्छा की दिनांक 02.01.2025 को देर सायं/ रात्रि आनंदपुर मोड के पास लालकुआं रोड कोतवाली किच्छा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान अभियुक्त ललित प्रसाद आर्या पुत्र स्व0 रतन राम निवासी खड़कपुर, चौकी हल्दूचौड़ थाना लालकुआं मूल निवासी मंडलशेरा बागेश्वर उम्र-42 वर्ष को रोक कर चैक करने पर अभियुक्त के कब्जे की 01 किलो 20 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई । जिसे धारा 8/20 NDPS ACT के अंतर्गत रात्रि समय 22.50 बजे गिरफ्तार कर । अभियुक्त से पूछताछ में अन्य लोगों के नाम भी प्रकाश में आये हैं शीघ्र ही उनको भी गिरफ्तार किया जायेगा । बरामद अवैध चरस की कीमत लगभग 02 लाख रुपए है
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक श्री धीरेन्द्र कुमार कोतवाली किच्छा,उ0नि0 राजेश पाण्डेय एएनटीएफ प्रभारी, उपनिरीक्षक कौशल भाकुनी-ANTF, उ0नि0 श्री राजेन्द्र पन्त- कोतवाली किच्छा, हेड कॉस्टेबल भुवन पाण्डेय ANTF हेड कानि0-कुलदीप आर्या, कांस्टेबल दिनेश चंद्र ANTF, कांस्टेबल विनोद खत्री ANTF, म0का0 कंचन चौधरी
नाम पता अभियुक्त
ललित प्रसाद आर्या पुत्र स्व0 रतन राम निवासी खड़कपुर, चौकी हल्दूचौड़ थाना लालकुआं मूल निवासी मंडलशेरा बागेश्वर
कुल बरामदगी
1 किलो 20 ग्राम चरस (वाणिज्यिक मात्रा)
 कल रात्री बाजपुर पुलिस द्वारा एसटीएफ के सहयोग से एक अभियुक्त जयनाथ पुत्र मिलाप सिंह निवासी- भयया नगला थाना-पटवाई जिला रामपुर यूपी हाल निवासी शिव मंदिर सरकडी थाना-टांडा बादली रामपुर यूपी उम्र- 26 वर्ष को 1.266 किलोग्राम चरस के साथ बाजपुर को जाने वाले हाईवे के पुल के करीब से गिरफ्तार किया गया । जिसे मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है
गिरफ्तार अभियुक्त-
जयनाथ पुत्र मिलाप सिंह निवासी- भयया नगला थाना-पटवाई जिला रामपुर यूपी हाल निवासी शिव मंदिर सरकडी थाना-टांडा बादली रामपुर यूपी उम्र- 26 वर्ष
बरामद माल
1.266 किलोग्राम चरस

पुलिस टीम – उ0नि0 रमेश चन्द्र बेलवाल, कानि0 634 नरेन्द्र सिंह, कानि0 1181 गिरिजा शंकर (एसटीएफ) कानि0 371 मोहित जोशी तथा कानि0 24 इसरार अहमद

More From Author

निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय का नैनीताल रोड पर बालाजी सर्विस सेंटर के समीप पूजा अर्चना के साथ विधिवत फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।

वार्ड 16 और वार्ड 19 में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा भाजपा के समर्थन से कांग्रेस हुई हलकान, भाजपा की ऐतिहासिक जीत तय. सुशील गाबा