पुलिस फोर्स को सीखनी ही होगी तनाव प्रबंधन की कला

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

पुलिस फोर्स को सीखनी ही

होगी तनाव प्रबंधन की कला

आरटीसी रिज़र्व पुलिस लाइन में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत भावनात्मक एवम् मानसिक तनाव से बचाव पर अतिथि व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि बोले तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट- सीटीएलडी के निदेशक प्रो. पंकज कुमार सिंह

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट- सीटीएलडी के निदेशक प्रो. पंकज कुमार सिंह ने कहा, पुलिस बल केवल कानून-व्यवस्था का रक्षक ही नहीं है, बल्कि वह समाज के लिए विश्वास, संवेदनशीलता और नैतिक आचरण का प्रतीक भी है। किसी भी पुलिस सेवक को तनाव से बचना संभव नहीं है, लेकिन सही सोच और सकारात्मक आदतों से इसे नियंत्रित अवश्य किया जा सकता है। तनाव को चुनौती न समझें, बल्कि उसे प्रबंधित करने की कला सीखें। एक सशक्त, संतुलित और सकारात्मक पुलिसकर्मी ही समाज की सच्ची सेवा कर सकता है। उन्होंने भावनात्मक नियंत्रण, श्वसन एवं विश्राम तकनीकें, सकारात्मक सोच, समय प्रबंधन, सहकर्मियों के साथ संवाद, शारीरिक सक्रियता, आत्म-नियंत्रण और तनाव प्रबंधन, निरंतर अधिगम सरीखें बिंदुओं के बारे में यातायात पुलिसकर्मियों और प्रशिक्षु आरक्षियों को गहनता से समझाया। प्रो. पंकज आरटीसी रिज़र्व पुलिस लाइन, मुरादाबाद में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत भावनात्मक एवम् मानसिक तनाव से बचाव पर आयोजित अतिथि व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर वरिष्ठ यातायात पुलिस अधिकारियों ने प्रो. सिंह को पुष्पगुच्छ एवम् स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उच्च अधिकारियों, पुलिसकर्मियों के संग-संग एक हजार से अधिक प्रशिक्षु आरक्षियों ने भाग लिया।

प्रशिक्षु आरक्षियों ने मुख्य अतिथि से सवाल भी किए। प्रो. पंकज बोले, हमें कठिन परिस्थितियों में भावनाओं को काबू में रखकर तार्किक निर्णय लेना चाहिए। गहरी सांस लेना, ध्यान और छोटे-छोटे विराम लेकर मानसिक संतुलन बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए। साथ ही हमें नकारात्मक परिस्थितियों को अवसर में बदलने की आदत विकसित करनी होगी। मानसिक दबाव को कम करने के लिए कार्य को प्राथमिकता के अनुसार बाँटना बांटें। तनाव होने पर सहकर्मियों के साथ संवाद करें। टीमवर्क और सहकर्मियों से अनुभव साझा करने से तनाव काफी हद तक कम हो जाता है। नियमित व्यायाम, योग और संतुलित आहार मानसिक स्फूर्ति और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। कानून-व्यवस्था की चुनौतियों में धैर्य और संतुलन बनाए रखना आवश्यक है। बदलते सामाजिक-तकनीकी परिदृश्य में पुलिसकर्मियों को आजीवन शिक्षार्थी बनना होगा। उल्लेखनीय है, यह कार्यक्रम पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के तत्वावधान में हुआ। यह व्याख्यान पुलिस भर्ती अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षु आरक्षियों- ट्रेनिंग रिक्रूट्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

श्याम होम्स कालोनी के पीड़ित परिवारों के साथ नहीं होगा अन्याय: विकास शर्मा महापौर ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

जनपद में चलाए जा रहे अवैध शस्त्रों के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर का अभियान जारी अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार