पुलिस ने सट्टेबाज और फरार चल रहे अपराधियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

काशीपुर पुलिस ने 02 सट्टेबाजों व 05 वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार।

 

पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर महोदय के आदेशानुसार वारण्टीयों की गिरफतारी तथा आईपीएल मैच में मिल रही अवैध सटटा की शिकायत के कम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर द्वारा क्षेत्राधिकारी महोदय, काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा दिनाक 12.04.2022 को बैंगलोर तथा चेन्नई के मध्य होने वाले आईपीएल मैच में अभियुक्त मौ० असफाक पुत्र श्री असगर हुसैन निवासी गोसिया मस्जिद के पास मौ० अल्लीखा तथा संदीप अरोरा पुत्र श्री मुरारी लाल निवासी शिवराज पुर थाना कुण्डा जिला उधमसिंह नगर को आईपीएल मैच में सटटा लगाते मय सटटा पर्ची तथा 2230/ रूपये नकद एंव भिन्न भिन्न मामलों में माननीय न्यायालय काशीपुर से जारी वारण्ट के अनुपालन में निम्न वारण्टीयों को गिरफतार किया गया

 

बरामदा माल का विवरण

1 सटटा पर्ची व पैन

2- 2230/ रूपये

 

गिरफतार शुदा अभियुक्त गण आईपीएल सटटा

1- मौ० असफाक पुत्र  असगर हुसैन निवासी गोसिया मस्जिद के पास मौ० • अल्लीखा थाना काशीपुर

2- तथा संदीप अरोरा पुत्र मुरारी लाल निवासी शिवराज पुर थाना कुण्डा जिला उधमसिंह नगर

 

गिरफतार शुदा अभियुक्त गण वारण्टी

 

1- इमरान पुत्र श्री दुल्हा मिस्त्री निवासी मौ० काजीबाग थाना काशीपुर फौदवाद संख्या 2432/17 धारा 138 एनआईएक्ट

2- सलीम पुत्र श्री रईस अहमद निासी मौ० काजीबाग थाना काशीपुर फौदवाद संख्या 202/18 धारा 13 जुआ अधिनियम

3- मनोज कुमार पुत्र श्री शम्भू निवासी मौ० रजवाड़ा थाना काशीपुर फौदवाद संख्या 4638 / 18 धारा 60 आबकारी अधिनियम

4- शहनावाज उर्फ शानू पुत्र शफीक अहमद निवासी मौ० कटोराताल थाना काशीपुर

5- शफीक अहमद अंसारी पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी मौ० कटोराताल थाना काशीपुर धारा 307 / 392/323 / 504 / 506 भादवि ।

 

More From Author

भाईचारा एकता मंच का बड़ा कुनबा कार्यालय पहुंचकर महिलाओं ने ली संगठन की सदस्यता

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने की जिले की सभी बैंक अधिकारियों के साथ बैठक,जाने क्यों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *