चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया

Spread the love

चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया

काशीपुर। चेकिंग के दौरान पुलिस ने ठाकुरद्वारा के व्यक्ति को 4.82 ग्राम अवैध स्मैक (हैरोईन) के साथ गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने जाने के अभियान के अनुक्रम मे पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन मे प्रभारी कोतवाली काशीपुर के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी विपुल जोशी मय हमराही कर्मचारीगणों द्वारा मुखबिर की सूचना पर नौगजा मजार के पास से मनोज कुमार पुत्र मदन सिंह निवासी रतुपुरा नाहरवाला ठाकुरद्वारा मुरादाबाद के कब्जे से 4.82 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। बरामदगी के आधार पर मनोज के खिलाफ कोतवाली में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल जोशी, उपनिरीक्षक विपुल जोशी उपनिरीक्षक गणेश पाण्डे, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह थे।

More From Author

ईद-उल-अजहा: शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा के महत्वपूर्ण निर्देश और अतिरिक्त सुरक्षा उपाय

DM नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता मंे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक जिला सभागार में आयोजित हुई