जनता का भाजपा से उठा भरोसा, दर्जनों कांग्रेसियों ने मोहन खेड़ा को समर्थन देकर थामा कांग्रेस का दामन कई भाजपाई हुए कांग्रेस में शामिल, दिया कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा को समर्थन

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

जनता का भाजपा से उठा भरोसा, दर्जनों कांग्रेसियों ने मोहन खेड़ा को समर्थन देकर थामा कांग्रेस का दामन

कई भाजपाई हुए कांग्रेस में शामिल, दिया कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा को समर्थन

रुद्रपुर। शहर में चुनावी माहौल कांग्रेस के पक्ष में जाता दिख रहा है। जनता भजपा से त्रस्त होकर परिवर्तन का मन बना रही है। गत दिवस रम्पुरा वार्ड नंबर 23 में भाजपा के खिलाफ जनता के स्वर साफ देखने को मिले। रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र से कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा व पार्षद प्रत्याशी अंजली कोली के समर्थन में हुई जनसभा में काफी भाजपाई कांग्रेस के पक्ष में दिखे और कई लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा। जिससे लगता है कि जनता का रुख अब बदलता दिख रहा है और इस बार रुद्रपुर क्षेत्र की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है।
बता दें गत रात्रि वार्ड नंबर 23 रम्पुरा मध्य में अंजलि कोली के साथ कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा ने जनसभा की। जिसमें कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा को समर्थन दिया और कांग्रेस का दामन थामा। स्थानीय जनता का कहना है कि भाजपा के नेता सिर्फ चुनाव में ही दिखते हैं। विकास कार्य के नाम पर भाजपा फेल साबित हुई है। डबल इंजन की सरकार होते हुए भी प्रदेश व शहर में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। भ्रष्टाचार चरम पर है, हर दफ्तर में घूसखोरी चल रही है। अब जनता ने मन बना लिया है कि परिवर्तन जरुरी है। इस दौरान कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा को रम्पुरा के जनता का अपार प्रेम मिला।

More From Author

हाई अलर्ट के चलते एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्वयं पहुंचकर की चेकिंग  अधीनस्थों को दिए सख्त दिशा-निर्देश  एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने डी.डी. चौक रुद्रपुर पर स्वयं पहुंचकर चेकिंग की और मौके पर ही अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

हाई अलर्ट के चलते एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्वयं पहुंचकर की चेकिंग   अधीनस्थों को दिए सख्त दिशा-निर्देश  एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने डी.डी. चौक रुद्रपुर पर स्वयं पहुंचकर चेकिंग की और मौके पर ही अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

एसएसपी  जनपद उधम सिंह नगर के आदेश के अनुपालन में नशीले पदार्थों के तस्करो के विरुद्ध एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधम सिंह नगर द्वारा ट्रांजिट कैम्प पुलिस के साथ मिलकर की बड़ी कार्यवाही

सीएम धामी के विराट रोड शो दिखेगी विभिन्न संस्कृतियों की झलक, हर पार्षद प्रत्याशी का बनेगा स्वागत द्वार, भाजपा की बड़ी जीत होगी: शिव अरोरा