रुद्रपुर में एक ने की आत्महत्या एवं दो हुए दुर्घटना का शिकार

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सह नगर

 

रुद्रपुर में एक ने की आत्महत्या एवं दो हुए दुर्घटना का शिकार

रुद्रपुर.
रुद्रपुर के फुलसुंगी रोड स्थित एक कालोनी में रहने वाले ठेकेदार अरुण मलिक ने विगत देर रात्रि एक होटल से कूदकर आत्महत्या कर ली, वही सिडकुल के एक कर्मचारी की सड़क दुर्घटना तथा लालपुर निवासी एक अधेड़ की भी अज्ञात कारणों से मौत हो गई। तीनों के।पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। समाजसेवी सुशील गाबा ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर तीनों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और शोक व्यक्त किया।

रुद्रपुर के फुलसुंगी रोड स्थित एक कालोनी में रहने वाले सिविल ठेकेदार अरुण मलिक ने विगत देर रात्रि होटल गंगेज की दूसरी मंजिल से चलांग लगाकर अपनी जान दे दी उसके।परिवार ने बताया कि घरेलू झगड़े को लेकर अरुण की बीवी मायके में रहा करती थी और अरुण पर कई इल्जाम लगाए जाते थे। विगत 26 तारीख की शाम को अरुण ने होटल गंगेश में 3:00 बजे के समय कमरा लिया और लगभग रात के 12:00 बजे के आसपास अपने कमरे से खिड़की तोड़ते हुए चलांग लगाकर अपनी जान दे दी, पुलिस जांच में पता चला है कि सुसाइड करने से पहले अरुण ने अपनी बीवी को वीडियो कॉल करी थी जिसके बाद अरुण ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी

ऐसे ही एक सड़क दुर्घटना में सिडकुल में एक अज्ञात वाहन ने एक बुजुर्ग टक्कर मारकर घायल कर दिया मौके पर जब पुलिस पहुंची और उसे अस्पताल ले गई तो वह मृत घोषित हुआ बाद में जब जांच की गई तो उसे व्यक्ति का नाम पता मालूम करने पर मृतक का नाम पता सालिक राम पुत्र मुन्ना लाल निवासी देवरानीया थाना देवरानीय जिला बरेली उ0प्र0 हाल निवासी काली नगर दिनेशपुर उधम सिंह नगर उम्र 52 वर्ष है! वहीं लालपुर में शिव मंदिर के समीप भी अज्ञात हालातों में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

 

 

इस दौरान तीनों परिवारों से मिलने समाजसेवी सुशील गाबा मौके पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिवार वालों के साथ उनका दुख सांझा किया

More From Author

रूद्रपुर। भाजपा जिला कार्यालय में रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया

चमाचम सड़क अभियान में नगर निगम की टीम ने चमकाई सड़कें रूद्रपुर । नगर निगम की टीम ने ‘चमाचम सड़क अभियान’ के तहत वार्ड संख्या 12 और 32 में विशेष सड़क सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सड़क और नालियों की सफाई के साथ ही वार्डवासियों को स्वच्छता को लेकर जागरूक भी किया गया। अभियान के दौरान निगम की सफाई टीमों ने सड़कों की सफाई की और सड़कों के किनारों पर जमा कूड़ा-कचरा हटाया। साथ ही धूल-मिट्टी को हटाकर सड़कों को चकाचक किया गया। इसके साथ ही नालियों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया, जिससे बरसात के मौसम में लोगों को कोई असुविधा न हो। इस दौरान नगर निगम की टीम को वार्डवाविसयों ने भी अपना समर्थन और सहयोग दिया। नगर निगम की टीम ने वार्डवासियों को स्वच्छता बनाये रखने की शपथ भी दिलाई और लोगों से कूड़ा इधर उधर न फैंकने की अपील की। टीम के सदस्यों ने कहा कि प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग न करें साथ ही कूड़ा और पॉलीथीन इत्यादि नालियों में न फैंके। कहा कि नालियों के साफ रहने से आने वाले मानसून सत्र में जल भराव की समस्या नहीं होगी और लोगों को घरों में पानी भरने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी कम होगा।