Saturday, April 20, 2024

Latest Posts

रुद्रपुर।अंतरराष्ट्रीय मजदूर महिला दिवस के अवसर पर इंटरार्क मजदूर संगठन पंतनगर व किच्छा डाॅ. अम्बेडकर पार्क में आयोजित सभा मे इन्टरार्क मजदूर संगठन के दोनों प्लांट के मजदूरों के साथ साथ उनके परिवार की महिलाओं और बच्चों, सिडकुल की मजदूर यूनियनों, मजदूर संगठनों, महिला संगठनों तथा सामाजिक संगठनों के लोगों ने भागीदारी की। समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास ने कहा कि क्षेत्र में महिलाओं के ऊपर बढ़ रहे अत्याचार को रोकने के लिए महिलाओं को आगे आने की आवश्यकता है आज दिन बच्चों के साथ बलात्कार और महिलाओं की आत्महत्या की दर बढ़ती जा रही है जिस को रोकने के लिए महिलाओं को खुद स्वयं स्वस्थ होना पड़ेगा, यह एक पुरुष प्रधान देश है मानसिक रूप से उस को बदलने की आवश्यकता है कोई भी महिला जनप्रतिनिधि अपनी पद स्वयं संभाले ना कि उनके पति भाई या रिश्तेदार औरतें जनप्रतिनिधियों बन जाती है परंतु अधिकतर पर उनके पति उनके सुधार या उनके भाई संभालते हैं सिर्फ अधिकतर महिलाएं डॉक्यूमेंट साइन करने के लिए ही जनप्रतिनिधि रहती है यह पुरुष प्रधान मानसिकता को खत्म करना होगा और देश में महिलाओं को बराबरी का अधिकार देना होगा।। जिसके लिए महिलाओं को स्वयं जागरूक होना आवश्यक है।।
समाज सेवी ममता जी और महिला समाजसेवियों ने कहा महिलाओं के ऊपर बढ़ते अत्याचार को रोकने के लिए हम सभी भी महिला एकजुट होकर एक महिला संगठन का निर्माण करेंगे और जिस से क्षेत्र में हो रही महिलाओं के ऊपर अत्याचार रोका जा सके । यूनियन अध्यक्ष दलजीत जी ने कहा कि महिलाओं के ऊपर हो रहे शोषण को रोका जाना चाहिए और कंपनियों में जो मजदूरों के साथ शोषण हो रहा है उसको रोकने के लिए सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए और जो धरने में बैठे हुए मजदूर है उनकी मांगों को पूरी करनी चाहिए अन्यथा आने वाले टाइम में मजदूर सड़कों पर उतरकर अपनी आवाज बुलंद करने के लिए बाध्य होंगे ।।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.