सितारगंज। उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राय ने एन एच के बंद किये जाने पर निकटवर्ती ग्रामीणों को आने वाली समस्या के चलते पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा को ज्ञापन सौंपकर बताया कि बीते 14 नवंबर को स्कूली छात्राओं की बस दुर्घटना के बाद एन एच पर आर के ढाबे के पास से सितारगंज नगर व दर्जनभर गांवों को जोड़ने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है। जिससे कि स्कूल जाने वाले बच्चों, किसानों, व्यवसाईयों आदि सहित आम जनता को काफी घूमकर जाना पड़ रहा है। आम जनता में रोड बंद किए जाने के इस तुगलकी निर्णय से रोष व्याप्त है। सुमन राय ने कहा कि पुलभट्टा ओवर ब्रिज के दोनों तरफ, सिरसा मोड़,आरके ढाबा तथा एच एस हॉस्पिटल सितारगंज के पास गलत कट बनाए गए हैं। जिसके चलते सड़क दुर्घटनाओं से दर्जनों मौतें हो रही हैं। उन्होंने ज्ञापन में आरके ढाबा के पास नगर को जोड़ने वाले 60 वर्ष पुराने एनएचके बंद किए गए मार्ग को तत्काल प्रभाव से खोलने व गलत तरीके से बनाए गए कटों को ठीक किए जाने की मांग की है।