NH बंद किये जाने पर ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री बहुगुणा को दिया ज्ञापन

Spread the love

सितारगंज। उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राय ने एन एच के बंद किये जाने पर निकटवर्ती ग्रामीणों को आने वाली समस्या के चलते पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा को ज्ञापन सौंपकर बताया कि बीते 14 नवंबर को स्कूली छात्राओं की बस दुर्घटना के बाद एन एच पर आर के ढाबे के पास से सितारगंज नगर व दर्जनभर गांवों को जोड़ने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है। जिससे कि स्कूल जाने वाले बच्चों, किसानों, व्यवसाईयों आदि सहित आम जनता को काफी घूमकर जाना पड़ रहा है। आम जनता में रोड बंद किए जाने के इस तुगलकी निर्णय से रोष व्याप्त है। सुमन राय ने कहा कि पुलभट्टा ओवर ब्रिज के दोनों तरफ, सिरसा मोड़,आरके ढाबा तथा एच एस हॉस्पिटल सितारगंज के पास गलत कट बनाए गए हैं। जिसके चलते सड़क दुर्घटनाओं से दर्जनों मौतें हो रही हैं। उन्होंने ज्ञापन में आरके ढाबा के पास नगर को जोड़ने वाले 60 वर्ष पुराने एनएचके बंद किए गए मार्ग को तत्काल प्रभाव से खोलने व गलत तरीके से बनाए गए कटों को ठीक किए जाने की मांग की है।

More From Author

अल्मोड़ा, उत्तराखंड में स्थित ‘डोल आश्रम’ में राष्ट्रीय सेविका समिति के ‘अखिल भारतीय प्रचारिका अभ्यास वर्ग’ का शुभारम्भ हुआ

प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर किच्छा में निकाली भारत जोड़ो यात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *