राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा कोतवाली काशीपुर का वार्षिक निरीक्षण कर परखी व्यवस्थायें, सम्बन्धितों को दिये आवश्यक दिशा निर्दमणिकांत मिश्रा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधम सिंह नगर द्वारा कोतवाली काशीपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया इस दौरान-
द्वारा सर्वप्रथम सुसज्जित पुलिस गार्द की सलामी लेकर गार्द का निरीक्षण किया गया।
तत्पश्चात थाना कार्यालय, सी0सी0टी0एन0एस0 कार्यालय, अभिलेखों का निरीक्षण किया गया एवं सी0सी0टी0एन0एस0 में नियुक्त कार्मिकों से ऑनलाइन पोर्टलों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।
शस्त्रागार में मौजूद अस्लाह/कारतूसों का निरीक्षण किया गया एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से असलाह/कारतूसों की जानकारी लेकर उनकी हैंडलिंग
करवाई गयी।
मालखाने में मौजूद आपदा उपकरणों व सरकारी सम्पत्ति का निरीक्षण किया गया थाने के मालखाने को चैक किया गया मालों के निस्तारण के सम्बन्ध में हेड मोहरिर को निर्देशित किया गया।
बैरिक व थाना परिसर की सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
आईटी एक्ट से सम्बन्धित समस्त अभियोगो में अभियुक्तो की तस्दीक हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया।
थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये जो सही व चालू हालत में पाये गये ।
थाना परिसर में खड़े लावारिस एवं एम0वी0एक्ट में सीज वाहनों को तरतीब से रखने, नीलामी आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये l
भोजनालय, बैरिक व परिसर की सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को चैक किया एवं थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
वर्तमान समय में हो रहे बढ़ते अपराधो जैसे- साइबर अपराध आदि के कारणों एवं इन अपराधों से बचाव एवं नये कानूनों के सम्बन्ध में थाना क्षेत्र में अधिक से अधिक जन जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाने में नियुक्त सभी कार्मिकों को बीट पुलिसिंग के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ड्यूटी का सही प्रकार से निर्वहन करने, नशे का प्रयोग न करने एवं आम जनता की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनने/जनता से शालीनतापूर्वक व्यवहार करने आदि के संबंध में निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात उपस्थित अधि0/कर्म0 का सम्मेलन लेकर उनकी विभागीय व व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी की गई तथा उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।