रुद्रपुर विधानसभा के गदरपुर रोड पर स्थित ग्राम महेशपुर में स्वर्गीय अंकिता भंडारी के हत्यारे तथाकथित वी. आई. पी. का राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में पुतला फूंका व जमकर नारेबाजी की

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

रुद्रपुर विधानसभा के गदरपुर रोड पर स्थित ग्राम महेशपुर में स्वर्गीय अंकिता भंडारी के हत्यारे तथाकथित वी. आई. पी. का राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में पुतला फूंका व जमकर नारेबाजी की

पूर्व विधायक ठुकराल के साथ में दिनेशपुर सहकारी समिति अध्यक्ष करण रंधवा, जिला पंचायत सदस्य सुखदेव हालदार, अंकित बटला, आकाश बटला, सुनील सागर, विशाल मिस्त्री, आशीष विश्वास, सुदर्शन बैरागी, संजय हालदार, विरद सरकार, शानू कुमार, अमन सिकदर, कमल मजूमदार, रोहित मिस्त्री, परमजीत मंडल, आरिफ गाजी, सादिक गाजी, रशीद गाजी, शावेज़ गाजी, जगा रंधावा, रेहान खान, नामे अली, पवन कुमार, विपिन बजाज, लड्डू, रोहित ,सूरज साहनी, कुणाल पासवान ,शेखर पासवान ,सागर पासवान, विकास कुमार ,विशाल कुमार ,अरुण कुमार ,विशेष कुमार आदि कार्यकर्ता पुतला फूंकने में शामिल थे।

More From Author

विधायक शिव अरोरा की नये साल पर रुद्रपुरवासियो क़ो बड़ी सौगात, जनवरी माह में लगेगा टेंडर! मोदी मैदान में होगा स्टेडियम निर्माण रुद्रपुर के युवाओं का सपना हुआ सकार मोदी मैदान में खेल का बनेगा स्टेडियम

रुद्रपुर। सिखों के दसवें गुरु, दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में बिन्दुखेड़ा स्थित गुरुद्वारा साहिब में भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख़्त रुख  02 शातिर चोर गिरफ्तार कोतवाली गदरपुर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से संबंधित 04 लैपटॉप व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार