राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
नारद जयंती -पत्रकारिता दिवस पत्रकार ललित राठौर को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (IAS)ने किया सम्मानित
———————————–
रुद्रपुर /राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित हल्द्वानी मे नारद जयंती एबं पत्रकारिता दिवस समारोह मे मुख्य अतिथि कुमाऊं कमिश्नर एबं मुख्य मंत्री के निजी सचिव दीपक रावत (IAS )ने रुद्रपुर के वरिष्ठ पत्रकार ललित राठौर को पत्रकारिता छेत्र मे निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए यह सम्मान दिया l
श्री राठौर को दिए सम्मान मे स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट, अंगवस्त्र एबं नगद धनराशि देकर सम्मानित कर आर्शीबाद दिया l
दिए गए सम्मान के लिए राठौर ने आरएसएस का आभार व्यक्त किया l
सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि दीपक रावत (आईएएस )कुमाऊं कमिश्नर, मुख्य बक्ता श्रीमान तपन कुमार सह छेत्र प्रचार प्रमुख आरएसएस, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो कमल कुमार पांडे निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड, विशिष्ट अतिथि डॉ बहादुर सिंह विष्ट प्रान्त संघचालक आरएसएस उत्तराखंड प्रान्त, विभाग प्रचारक, विभाग कार्यबाह आदि गढ़मान्य उपस्तिथ थे l