सेवा पखवाड़ा धूमधाम से मनायेगा नगर निगम  महापौर विकास शर्मा ने जारी किया कार्यक्रमों का खाका  16-17 सितम्बर को होंगे विशेष आयोजन

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

सेवा पखवाड़ा धूमधाम से मनायेगा नगर निगम
महापौर विकास शर्मा ने जारी किया कार्यक्रमों का खाका
16-17 सितम्बर को होंगे विशेष आयोजन

रूद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे ’’सेवा पखवाड़ा’’ के अंतर्गत रूद्रपुर नगर निगम भी विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की श्रृंखला लेकर सामने आया है। नगर निगम महापौर विकास शर्मा के निर्देशन में सेवा पखवाड़ा को ऐतिहासिक और जनसहभागिता से परिपूर्ण बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

नगर निगम की ओर से 16 और 17 सितम्बर को विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें ’’स्वच्छता अभियान, महिला हाट बाजार, बहुद्देशीय शिविर और निःशुल्क चिकित्सा शिविर’’ प्रमुख हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से आम नागरिकों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने का लक्ष्य भी रखा गया है।

महापौर विकास शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान ‘स्वच्छता ही सेवा’ की भावना को केंद्र में रखते हुए रूद्रपुर नगर निगम एक वृहद स्वच्छता अभियान चलाएगा। उन्होंने कहा 16 सितम्बर को विशेष रूप से नगर के दो प्रमुख मार्गों डीडी चौक से पारले चौक और इंदिरा चौक से गावा चौक तक हाईवे पर 50-50 सदस्यों की टीमें बनाकर सफाई अभियान चलाया जाएगा। इन टीमों के माध्यम से न केवल सफाई की जाएगी, बल्कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय राजमार्ग पर ’दानपुर से लेकर लापुर तक’ कुल आठ चिन्हित स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। नगर निगम ने इन स्थलों के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था पहले ही पूरी कर ली है। महापौर ने बताया कि इस अभियान में शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों, सामाजिक संगठनों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 16 और 17 सितम्बर को ‘महिला हाट बाजार’ का आयोजन वेंडिंग जोन में किया जाएगा। महापौर विकास शर्मा ने जानकारी दी कि नगर निगम से जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री हेतु स्टॉल लगाए जाएंगे। इससे एक ओर जहां महिलाओं को आर्थिक संबल मिलेगा, वहीं स्वदेशी उत्पादों के प्रति लोगों में रुचि भी बढ़ेगी।

सेवा पखवाड़ा के दौरान नगर निगम द्वारा ‘बहुद्देशीय शिविर’ का आयोजन भी किया जाएगा, जो वेंडिंग जोन के बाहर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में नागरिकों को ‘निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं’ उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना’’ सहित अन्य योजनाओं की जानकारी और ऑन-द-स्पॉट आवेदन की सुविधा भी दी जाएगी।

महापौर ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से सरकार की लाभकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही शहर की स्वच्छता में योगदान देने वाले पर्यावरण मित्रों को स्वच्छता किट और सम्मान स्वरूप पारितोषिक भी वितरित किए जाएंगे।

महापौर ने कहा कि रूद्रपुर नगर निगम सेवा पखवाड़ा को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा । उन्होंने अपील की कि सेवा पखवाड़ा जनभागीदारी का पर्व है। इसलिए नगर निगम कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों से आह्वान करता है कि वे इन आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में सहयोग करें।

More From Author

सीएम धामी ने मॉरीशस के पीएम का स्वागत किया

प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति का चुनाव संपन्न: दिलीप अधिकारी अध्यक्ष और नारायण हालदार महासचिव चुने गए