हिन्दू धर्म व मन्दिरो की आस्था क़ो लेकर मुखर रहने वाले विधायक शिव अरोरा का फिर चढ़ा पारा! भुर्जी समाज के चन्द्रदेव मन्दिर पर कब्जे पर भड़के विधायक

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

हिन्दू धर्म व मन्दिरो की आस्था क़ो लेकर मुखर रहने वाले विधायक शिव अरोरा का फिर चढ़ा पारा! भुर्जी समाज के चन्द्रदेव मन्दिर पर कब्जे पर भड़के विधायक

मौके पर पुलिस ने विधायक शिव अरोरा की मौजूदगी मे बनवाई पूर्व की भाति यथा स्थिति
विधायक बोले पूजा का अधिकार चंद्रा समाज क़ो दशकों पूर्व मन्दिर का निर्माण खून पसीना एक कर भुर्जी समाज द्वारा करवाया गया ,जारी रहेगी पूजा अर्चना

रुद्रपुर। चंद्रा भुर्जी समाज की आस्था का केंद्र व रुद्रपुर मे रहने वाले हजारों भुर्जी समाज के लोगो के एक मात्र कुष्ट आश्रम के बराबर मे स्थित चन्द्रदेव भगवान का मंदिर जहाँ पीछे चार दशक से भुर्जी समाज अपने ईष्ट देव की पूजा अर्चना करता आया है वही दो दिन पूर्व भू माफिया द्वारा वहाँ अपने ताले डाल कब्जा कर लिया गया था।
जैसे ही विधायक शिव अरोरा क़ो विषय की जानकारी चंद्रा समाज द्वारा दी गई विधायक स्वयं सैकड़ो भुर्जी समाज के लोगो के साथ मौके पर पहुँचे, ओर लोगो के साथ दरी बिछा कर मन्दिर प्रांगण मे ही समाज के लोगो व पार्टी के कार्यकताओ संग हनुमान चालीसा व भजन करने लगे।
विधायक शिव अरोरा बोले हम न्यायालय का सम्मान करते है ओर हम शांतिपूर्व ढ़ग से यहाँ भजन आराधना कर रहे है।
लेकिन यहाँ के विधायक यह स्पष्ट कहना चाहता है ज़ब ज़ब मंदिर या हिन्दू धर्म से जुड़े आस्था के विषय की बात आयेगी तो विधायक सबसे पहले आकर खड़ा होगा।
विधायक बोले चन्द्रदेव भगवान का मन्दिर जो भुर्जी समाज की आस्था का केंद्र है जो पीछे 30 से 40 साल से इनके समाज द्वारा अपने खून पसीने की कमाई से एक एक इट जोड़कर यह मन्दिर खड़ा किया है वही मेरे द्वारा भी विधायक निधि से भवन निर्माण सौंदर्यकरण करवाया गया ऐसे इनकी आस्था से खिलवाड़ किसी सूरत मे विधायक शिव अरोरा बर्दास्त नही करेगा भुर्जी समाज की मन्दिर मे आस्था है ओर यहाँ पूजा व धार्मिक आयोजन करना इनका हक है।
विधायक शिव अरोरा का पारा चढ़ता देख विधायक शिव अरोरा से सीओ सिटी रुद्रपुर की दूरभाष पर विधायक से वार्ता की विधायक अरोरा ने उनको भी अपनी नारजगी दर्ज करवाई।
विधायक शिव अरोरा ने कहा पूर्व की भाति यहाँ पर यथा स्थिति क़ायम करना पुलिस का कार्य है मन्दिर व उसकी आस्था के साथ खिलवाड़ देवभूमि मे किसी सूरत मे बर्दास्त नही किया जायेगा। यह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व विधायक शिव अरोरा की मंशा के अनुरूप बिल्कुल नही है।

वही विधायक शिव अरोरा भुर्जी समाज के लोगो के साथ भजन कीर्तन जारी रखा तो वही लोगो भी बढ़ती भीड़ व आक्रोश क़ो देखते हुऐ मौके पर रम्पुरा चौकी इंचार्ज कविन्द्र शर्मा पहुँचे जहाँ विधायक शिव अरोरा ने रम्पुरा चौकी इंचार्ज क़ो दो टुक अपनी बात कही की उनके रुद्रपुर का विधायक होते हुऐ भू माफिया का बोल बाल नही चलेगा, यहाँ यथा स्थिति क़ायम होनी चाहिए ओर भुर्जी समाज अपनी पूजा अर्चना पूर्व की भाति करे यह पुलिस सुनिश्चित करे वही विधायक शिव अरोरा के सख्त तेवर के बाद रमपुरा इंचार्ज ने वहाँ ताला डलवाकर चाबी कब्जे मेलीं ओर कहा मामला न्यायालय मे है पूर्व की भाति स्थिति यहाँ बनी रहेगी।
तब जाकर लोगो का आक्रोश शांत हुआ ओर विधायक शिव अरोरा की सख्ती के चलते पूर्व की भाति यथा स्थिति कायम हुई।
विधायक शिव अरोरा ने बहुत स्पष्ट कहा हिन्दुओ की आस्था धर्म मन्दिर पर ऐसे कब्जे उनके होते कभी सम्भव नही है ज़ब ज़ब हिन्दू हित व धर्म से जुड़े विषय की बात आयेगी विधायक शिव अरोरा सबसे आगे खड़ा नजर आयेगा।
विधायक शिव अरोरा बोले यह देवभूमि उत्तराखंड है जहाँ धर्म रक्षित पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के मुख्यमंत्री है ओर रुद्रपुर का विधायक शिव अरोरा है इसलिए हमारी संस्कृति धर्म की रक्षा करना हमारा दायित्व है।

इस दौरान मौके पर पार्षद गिरीशपाल, चन्द्रसेन चंदा, राजू कोली, बिट्टू शर्मा, राजकुमार कोली, प्रमोद शर्मा, जॉनी भाटिया, सांसद प्रतिनिधि अनुभव चौधरी, राज कोली महेश कोली, त्रिलोक कोली सुदामा कोली, किरण विर्क, अरविन्द गंगवार, सुनील यादव, मनोज मदान, नमन चावला, विक्की वाल्मीकि, रवि दिवाकर,मयंक कक्कड़, जीतेन्द्र संधू, प्रभजोत, वासु गुम्बर, मुकेश भुर्जी, रामवतार, प्रेम कुमार, सुनीता देवी, मीना, कविता रानी, प्राची, लीलावाती, सुधा, पूजा, राजवती, सुलेखा, ओमवती, राजलक्ष्मी, मीनाक्षी व बड़ी संख्या मे अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

उत्तराखंड ऑल बार एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट का न्यायमूर्ति आलोक मेहरा द्वारा शुभारंभ किया गया