राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
विधायक शिव अरोरा बोले रमपुरा की जनता एकजुट चुनाव मे मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा को मिलेगा भरपूर्ण समर्थन
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने पहुँचे रमपुरा, जहाँ उन्होंने वार्ड न. 22 से पार्षद प्रत्याशी पूनम कोली व वार्ड न. 23 से प्रत्याशी पूजा कोली के चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। वही रमपुरा पहुंचते ही विधायक शिव अरोरा का सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने फूल मलाओ से जोरदार स्वागत किया, तो वही विधायक शिव अरोरा ने रमपुरा मे पैदल भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा के लिये घर घर जाकर जनसम्पर्क किया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा रमपुरा हिंदुत्व के लिये जाना जाता है जहाँ समय समय पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है और बात करे चुनाव की तो रमपुरा से भारतीय जनता पार्टी सदैव आशीर्वाद मिला है इसलिए हमको जनसंपर्क के दौरान भी कमल के फूल के लिये अपार समर्थन यहाँ की जनता से मिल रहा है निश्चित रूप से आने वाली 23 जनवरी को भी रमपुरा क्षेत्र से एक एक व्यक्ति घर से निकल के भाजपा के पक्ष मे मतदान करेगा ऐसा पूर्ण विश्वास है, विधायक बोले रुद्रपुर भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा विगत लम्बे समय से समाजिक जीवन मे जनता की सेवा करते रहे है और रुद्रपुर नगर निगम को विकास के राह पर आगे ले जाने की क्षमता रखते है निश्चित रूप से इस चुनाव मे पुराने सारे रिकॉर्ड टूटने जा रहे है और हम मेयर की सीट भारी बहुमत से जीतने वाले है रमपुरा क्षेत्र के तीनो पार्षद भाजपा के विजय होंगे और इस बार सबसे जायदा पार्षद भाजपा के चुन के आने वाले है।
विधायक शिव अरोरा ने आमजन से अपील की आप 23 जनवरी को घरो से निकल के भारी संख्या मे मतदान के लिये निकले।
इस दौरान भाजपा जिला प्रभारी पुष्कर सिंह काला, धर्म सिंह कोली, उपेंद्र चौधरी, नत्थूलाल गुप्ता, महेश कोली, सुरेश कोली, चन्द्रसेन चंदा, बिट्टू शर्मा, किरन विर्क, शिवकरण,नौबत राम, राज कोली, राजकुमार, रामकरण, प्रेमपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।