विधायक शिव अरोरा ने कहा 3 करोड़ मांगने वाले फर्जी कॉल की हो विस्तृत जांच विधायक ने शक जताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व उनकी छवि को बदनाम करने की हो सकती है साजिश

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

विधायक शिव अरोरा ने कहा 3 करोड़ मांगने वाले फर्जी कॉल की हो विस्तृत जांच
विधायक ने शक जताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व उनकी छवि को बदनाम करने की हो सकती है साजिश

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने एक गंभीर विषय पर अपने कार्यालय पर प्रेसवार्ता की। उन्होंने प्रेस के माध्यम से बताया की बीती 13 फ़रवरी को उनको एक फ़ोन कॉल आती है उस दौरान विधायक काशीपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ दिव्य ज्योति जगर्ति संस्थान के कार्यक्रम में शामिल होने गये थे तभी सामने से कॉल पर व्यक्ति स्वयं को जय लाल शाह बताता है ज़ब विधायक शिव अरोरा ने पूछा कौन जय लाल तो वह बोलते है गृह मंत्री अमित शाह का सपुत्र जय लाल शाह फिर यह सुन के विधायक अरोरा सचेत होकर बात करते है उनकी उस फर्जी काल करने वाले के साथ 15 मिनट वार्ता होती है, विस्तृत वार्ता के पीछे विषय की गंभीरता थी चूकि वह व्यक्ति पार्टी के शीर्ष नेतृत्व देश के गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम ले रहा था, जिसको देख लग रहा था इसके पीछे कोई राष्ट्रीय षड्यंत्र, विपक्षीयो को सजिश हो सकती है इसको देखते हुऐ विधायक ने सहजता से वार्ता कर उसी मंशा को जाने की कोशिश की,जिसमे वह काफ़ी प्रकार की बात करते हुऐ अंत में बोलता है कि आपका नाम मंत्री पद कि दौड़ में है वह गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से वार्ता कर अपना नाम आगे बढ़ा देगा तो विधायक समझदारी से काम लेते हुऐ बोलते है कि मुझे क्या आदेश है तो वह थोड़ा रुक के बोलता है आप 3 करोड़ अगले दो दिन में दिल्ली आ के देने है हम एक व्यक्ति का नाम और फोन नंबर देंगे उसको वह रूपये देने है और अगले दो दिन में मन्त्रीमंडल विस्तार होना है , फिर विधायक ने कहाँ कि आप अपने पापा यानि गृह मंत्री अमित शाह से बात करवा दो तो इस पर वह घुमाने लगा कि वह व्यस्त रहते है मुझे बोला है बात करने को तो विधायक शिव अरोरा समझ जाते है यह फर्जी कॉल है इसके पीछे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बदनाम करने कि गहरी सजिश है, अंतराष्ट्रीय गिरहो , कोई बड़ा नेटवर्क हो सकता है विधायक ने तुरन्त घटना की जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी, उनके द्वारा तत्काल ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस मामले को गंभीरता से जांचने को कहाँ तो वही विधायक शिव अरोरा ने विस्तार से जिले के एसएसपी को घटना के बारे में समझाया जिसके बाद पुलिस कि तत्परता से दिल्ली से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी होती है जिसके फ़ोन से वार्ता की गई थी हालांकि विधायक अरोरा ने इसको सामान्य घटना या साइबर ठगी न मानते हुऐ इसके पीछे कोई गहरी सजिश या भाजपा शीर्ष नेतृत्व वह उनकी व्यक्तिगत छवि को बदनाम करने षड्यंत्र हो सकता है। विधायक शिव अरोरा ने स्पष्ट कहा की इसकी विस्तृरित जांच होनी चाहिए इस घटना के पीछे कौन मास्टरमाइंड है कौन कौन लोग मिले है इसका खुलासा होना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना किसी अन्य के साथ न हो। विधायक शिव अरोरा बोले गृह मन्त्री अमित शाह व जेपी नड्डा के नाम पर इस प्रकार से पैसे मांगना किसी बड़ी घटना की और इशारा करता है पुलिस जांच कर रही है जो भी लोग इस षड्यंत्र में शामिल है उनकी धरपकड़ होनी चाहिए।

More From Author

रूद्रपुर को जल्द मिलेगी नये पार्कों की सौगात नये पार्कों के लिए मेयर ने चिन्हित किये स्थान, पार्कों में ओपन जिम के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी

स्वच्छता में कोई कोताही बर्दाश्त नहींः विकास शर्मा स्वच्छता को लेकर मेयर ने ली समीक्षा बैठक