भाजपा अनुसूचित मोर्चे के मंडल अध्यक्ष पर अराजक तत्वों द्वारा हुऐ हमले के बाद विधायक शिव अरोरा ने गौतम हॉस्पिटल पहुंचकर हाल चाल जाना! विधायक ने पुलिस अधिकारियो को दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के दिये निर्देश

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

भाजपा अनुसूचित मोर्चे के मंडल अध्यक्ष पर अराजक तत्वों द्वारा हुऐ हमले के बाद विधायक शिव अरोरा ने गौतम हॉस्पिटल पहुंचकर हाल चाल जाना!
विधायक ने पुलिस अधिकारियो को दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के दिये निर्देश

रुद्रपुर। गत रात्रि ट्रांजिष्ट कैम्प क्षेत्र के वार्ड न. 8 शिवनगर मे अनुसूचित मोर्चे के मंडल अध्यक्ष मदन दिवाकर के आवास पर उसके यहाँ रह रहे किरायेदारों से झगड़े के बीच अराजक तत्वों द्वारा मदन दिवकर पर जानलेवा हमला कर दिया। जिमसे रात्रि मे ही उसको जिला अस्पताल उपचार हेतु भर्ती करवाया गया लेकिन ज़ब उसकी हालत नजुक नजर आयी तो विधायक अरोरा ने उसको किच्छा रोड स्थित गौतम हॉस्पिटल मे भर्ती करवाया।
वही आज विधायक अरोरा ने स्वयं गौतम हॉस्पिटल पाहुंचकर मदन दिवाकर का हाल जाना, ओर उसके परिजनों को हौसला रखने को कहा, तो साथ ही विधायक ने डॉक्टर से उसके चल रहे उपचार की जानकारी ली, जिसमे बताया गया मरीज की हालत गंभीर है उसपर एका एक 20 से 25 लोगो द्वारा बेरहमी से इस प्रकार हमला हुआ कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
वही विधायक शिव अरोरा ने ट्रांजिट कैंप एसएचओ मोहन पाण्डेय को सख्ती से निर्देशित किया कि उन सभी अराजक तत्वों को पकड़ कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने कि जानी चाहिए।
विधायक अरोरा पूरे घटना पर रात से ही परिजनों के सम्पर्क मे थे उन्होंने इस घटना को बहुत गंभीर बताया, तो वही रुद्रपुर मे इस प्रकार के अपराध बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करवाई जायेगी।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता,डॉ सुनील गौतम,गिरीश राठौर, दीपक दिवाकर, दीपा, माया आदि लोग मौजूद रहे।

More From Author

हाई अलर्ट के चलते एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्वयं पहुंचकर की चेकिंग  अधीनस्थों को दिए सख्त दिशा-निर्देश  एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने डी.डी. चौक रुद्रपुर पर स्वयं पहुंचकर चेकिंग की और मौके पर ही अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

हाई अलर्ट के चलते एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्वयं पहुंचकर की चेकिंग   अधीनस्थों को दिए सख्त दिशा-निर्देश  एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने डी.डी. चौक रुद्रपुर पर स्वयं पहुंचकर चेकिंग की और मौके पर ही अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

फर्जी तरीके से किये गये आवास आवंटन होंगे निरस्तः महापौर – महापौर ने ग्रामीणों की सभा में किया ऐलान – गरीबों का हक छीनने की कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी

प्रत्येक मंगलवार को काशीपुर स्थित डिजाइन सेंटर में लगाया जाता है जनता दरबार