विधायक शिव अरोरा ने ट्रांजिष्ट कैम्प थाने के पास विधायकनिधि से स्वीकृत ठण्डे पानी के प्याऊ का फीता काटकर किया शुभारम्भ विधायक बोले प्याऊ लगने से आमजन को मिलेगी काफ़ी राहत

Spread the love

राजीव कुमार

 

विधायक शिव अरोरा ने ट्रांजिष्ट कैम्प थाने के पास विधायकनिधि से स्वीकृत ठण्डे पानी के प्याऊ का फीता काटकर किया शुभारम्भ
विधायक बोले प्याऊ लगने से आमजन को मिलेगी काफ़ी राहत

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने विधानयकनिधि से स्वीकृत ट्रांजिष्ट कैम्प थाने के पास ठंडे पानी के प्याऊ व टीन शेड के निर्माण कार्य का फीता काटकर लोकार्पण कर प्याऊ को ट्रांजिस्ट कैम्प क्षेत्र के लोगो को समर्पित किया।
विधायक शिव अरोरा बोले भीषण गर्मी मे राहगीरों व ट्रांजिस्ट कैम्प थाने मे प्रतिदिन सैकड़ो लोग आते है, जिनके पीने हेतु शुद्ध ठंडा जल उपलब्ध हो जोकि एक अति मानवीय कार्य है किसी प्यासे को पीने को पानी उपलब्ध हो इससे बढ़ के समाज की सेवा मे क्या हो सकता है। रोड, नालिये हर क्षेत्र मे बनती आ रही है मगर ज़ब गर्मी अपने चरम पर होती है तो लोगो को राह चलने वाले पीने के पानी के लिये तरस जाते है जिसको देखते हुऐ हमने विधायनिधि से चार स्थानों पर पीने के पानी का प्याऊ लगाने का निर्णय लिया है जिसके पहले चरण मे ट्रांजिष्ट कैम्प थाने के प्याऊ का शुभारम्भ किया गया है, जिसका आस पास के लोगो व राहगीरों को काफ़ी लाभ व राहत होंगी। ऐसे ही रुद्रपुर क्षेत्र के अन्य तीन जगह भी इस प्रकार सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ लगाने का कार्य किया जायेगा।

इस दौरान जिला महामंत्री तरुण दत्ता, राजकुमार साह, अजीत साह, मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, पार्षद पवन राणा, कैलाश राठौर, शंकर विश्वास, राधेश शर्मा, शंकर विश्वास, डी के गंगवार, दिलीप अधिकारी, तारक सरकार, शम्मी गुप्ता, आदेश भरद्वाज, शिव कुमार गंगवार, मुकेश रस्तोगी, मनोज मदान, थाना अध्यक्ष मोहन पाण्डेय, एसआई महेश कांडपाल, कीर्ति भट्ट, हरदेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख  मनीष निकला मोनिश – शादी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर हिन्दू युवती से की सादी

शहीदी नगर कीर्तन में प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी रहेंगे उपस्थित… त्रिलोक सिंह चीमा