राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
विधायक शिव अरोरा ने 187 करोड़ के विकास कार्यों की रुद्रपुर को सौगात देने पर देश के गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रेसवार्ता कर जताया आभार
विधायक बोले उनके द्वारा दिये गये प्रस्ताव अब धरातल पर उतरने लगे है
रुद्रपुर। रुद्रपुर को मिली 187 करोड़ के विकास परियोजनाओ पर विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता कर रुद्रपुर में शुरू होने वाले विकास कार्यों पर विस्तार से अपनी बात रखी।
विधायक शिव अरोरा ने कहा 2023 में हुऐ उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट में 2.50 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू हस्ताक्षर हुऐ ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयारों से महज 1.5 वर्ष में ही एक लाख से अधिक एमओयू की ग्राउंडिग होना उत्तराखंड के इतिहास में बहुत बड़ी उपलब्धि है. जिसको लेकर रुद्रपुर में ग्राउंडिग सेरेमनी निवेश उत्सव मनाया गया, जिसमे देश गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह स्वयं ग्राउंडिग सेरेमनी में उपस्थित रहे, जो दर्शता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है जिस कारण राज्य में लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में निवेश आ रहे ओर लगातार बड़ी बड़ी विकास योजना उत्तराखंड में गतिमान है,
ग्राउंडिग सेरेमनी की अपार सफलता उत्तराखंड के लिये गर्व की बात है जिसके बाद लाखो रोजगार का सर्जन उत्तराखंड में होगा।
वही विधायक शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर के शनिवार का दिन महत्वपूर्ण रहा जहाँ देश के गृह मंत्री अमित शाह ने 1236 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण को डिजिटल माध्यम से किया गया।
जिसमे रुद्रपुर क्षेत्र के लिये चार बड़े विकास कार्यों का शिलान्यास भी गृह मंत्री अमित शाह ने किया, जिसमे रुद्रपुर क्षेत्र को 187.47 करोड़ विकास परिजनाओं की सौगात दी गई।
आपको बता दे रुद्रपुर शहर के बीचो बीच गाँधी पार्क जिसमे पार्क जैसा कोई अस्तित्व नजर नही आता वही विधायक अरोरा के प्रस्ताव पर गाँधी पार्क के सौंदर्यकरण हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आग्रह किया था जिसमे 5.55 करोड़ की धनराशि जिला विकास प्राधिकरण को जारी हुई है जिसके माध्यम से गाँधी पार्क अब एक नये आकार में नजर आएगा ओर जिसका शिलान्यास गृह मंत्री द्वारा किया गया, जिसमे एक पार्क जैसी सभी सुविधा होंगी ओर लोग परिवार सहित वहाँ घूमने आ सकेगे। जबकि पूर्व के जनप्रतिनिधि ने इसके अस्तित्व समाप्त होनी की बात कही थी लेकिन उनके आरोप झूठे सबित हुऐ ओर उनके पास बोलने को शब्द नही है जबकि हमारे पास एक के बाद एक विकास कार्य करने को है।
वही इंद्रा चौक से डीडी चौक जो सदैव जाम ग्रस्त रहता था जहाँ घंटो लोग जाम में फसते थे इसके चौड़ीकरण सौंदर्यकरण का प्रस्ताव मेरे द्वारा दिया गया था उसमे भी पहले चरण में 8.13 करोड़ की धनराशि जिला विकास प्राधिकरण को जारी हुई है,जबकि इसमें कुल 35 करोड़ धनराशि से अटरिया मोड़ तक चौड़ीकरण सौंदर्यकरण का कार्य होना है वही पहले चरण कार्य का शिलान्यास हो गया है जिसके बाद लगने वाले जाम से निजाद मिलेगी साथ ही अवगमन बेहतर होगा।
वही विधायक शिव अरोरा ने कहा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने व उनकी स्किल को बेहतर करने की दिशा में 126 करोड़ की लागत से कामकाजी महिलाओ हेतु छात्रावास बनाने का कार्य हमारी सरकार ने करने का निर्णय लिया है, जो दो स्थानों पर बनेगा जिसके शिवनगर मोड़, व सिडकुल क्षेत्र के फुलसुगी क्षेत्र में बनाया जाना है। विधायक नगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर महिलाओं को स्वावलंबी आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार केंद्र व राज्य की सरकार कार्य कर रही है इसी के निमित्त यह कामकाजी महिलाओ के लिये छात्रावास का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
वही चौथी विकास परियोजना जिसमें पुलिस के जवानों के रहने हेतु 108 आवास का निर्माण कार्य 31 पीएसी में 47.79 करोड़ की लागत से करवाया जायेगा।
जिससे जवानो के रहने हेतु बेहतर सुविधा होंगी.
विधायक ने कहा निश्चित रूप से 187 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात रुद्रपुर क्षेत्र को मिलने से विकास कार्यों को बल मिलेगा इसके लिये देश के गृह मंत्री अमित शाह व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीका आभार वक्ता करते है, जो प्रदेश के विकास को लगातार आगे बढ़ा रहे है जिसमे उन्होंने रुद्रपुर क्षेत्र को अनेको विकास की योजनाएं दी है जिसमे काफ़ी धरातल पर उतर चूकि है व काफ़ी शासनादेश की प्रकिया में है, विधायक शिव अरोरा ने कहा उनके द्वारा दिये गये सभी प्रस्ताव पर कार्य गतिमान है जिनके परिणाम अब धरातल पर नजर आने लगे है निश्चित रूप से रुद्रपुर की तस्वीर अब बदलने जा रही है, प्रदेश की धामी सरकार के नेतृत्व में रुद्रपुर में विकास का पहिया तेज गति से दौड़ने लगा है।
इस दौरान व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, सुशील गाबा, पूर्व मंडी चेयरमेन के के दास, सुनील यादव, मयंक कक्कड़, शिवकुमार राय मौजूद रहे।