रूद्रपुर। मेयर रामपाल सिंह ने शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल से मुलाकात कर नजूल नीति का सरलीकरण एवं सर्किल रेट कम करने, रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल करने, पार्किंग के लिए भूमि आवंटित करने समेत समेत कई अहम मांगें उठाई। देहरादून में शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल से मुलाकात कर मेयर रामपाल सिंह ने कई मुद्दों को लेकर चर्चा की। उन्होंने सर्किल रेट का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। शहरी विकास मंत्री को सौंपे गये ज्ञापन में मेयर ने नजूल नीति के शासनादेश के क्रियान्वय में तेजी लाने मांग उठाते हुए कहा कि जिन आवेदकों द्वारा पूर्व में 100 प्रतिशत अथवा 25 प्रतिशत धनराशि जमा करके आवेदन किए गए थे उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र किया जाए इससे राज्य सरकार को फ्री होल्ड मूल्य एवं स्टांप ड्यूटी के रूप में अत्यधिक राजस्व की प्राप्ति भी होगी साथ ही इससे जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नजूल नीति की प्रक्रिया धीमी होने के कारण लोगों को अनावश्यक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मेयर ने कहा कि नई नजूल नीति के अंतर्गत सर्कल रेट बहुत अधिक रखा गया है जिस कारण नजूल पर बसे हजारों गरीब परिवार इस नीति का लाभ उठाने में असमर्थ हैं। मेयर ने कहा कि जनकल्याण के लिए फ्री होल्ड हेतु दरों को कम किया जाना एवं नीति मे व्यवहारिक कठिनाइयों के निराकरण हेतु सरलीकरण किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। इससे जनता को राहत मिलेगी और गरीब तबके के लोग भी फ्रीहोल्ड करा सकेंगे। मेयर ने शहरी विकास मंत्री से महानगर में आपदा प्रबंधन एवं विकास हेतु नगर निगम रूद्रपुर को अतिरिक्त धनराशि आवंटित करने की मांग भी की। साथ ही नगर निगम रूद्रपुर में पार्किंग की समस्या के समाधान हेतु प्रस्तावित भूमि का आवंटन शीघ्र करने, काशीपुर बाईपास मार्ग के प्रस्तावित चौडीकरण एवं जलभराव से निजात दिलाने हेतु बड़े नाले निर्माण के प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृत कर धनराशि आवंटन करने,रुद्रपुर के समग्र विकास हेतु महानगर को भारत सरकार के स्मार्ट सिटी परियोजना में सम्मिलित करने की मांग भी की। शहरी विकास मंत्री ने मेयर रामपाल सिंह की मांग और सुझावों को विस्तार से सुना और आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।