पूर्व विधायकराजकुमार  के नेतृत्व में कोतवाली का घेराव

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

पूर्व विधायकराजकुमार  के नेतृत्व में कोतवाली का घेराव

दिनांक 28 अप्रैल से रम्पुरा वार्ड नंबर 23निवासी पूनम देवी की नाबालिग पुत्री कुमकुम की गुमशुदगी को लगभग एक माह हो जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होने से आक्रोशित 100 महिलाओं ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में कोतवाली में प्रदर्शन करते हुए। वरिष्ठ उपनिरीक्षक ललितमोहन रावल का घेराव कर अविलम्ब नाबालिग लड़की कुमकुम का पता लगाने को कहा।
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि नाबालिग लड़की कुमकुम को ढूँढने में पुलिस का रवैया ढीला व अकर्मण्यता को प्रदर्शित करता है। यदि स्थानीय पुलिस ने लड़की का पता नहीं लगाया तो एसएसपी साहब से मिलेंगे। वे कोतवाली में धरना देंगे।
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ अजय नारायण सिंह, ललित सिंह बिष्ट, चंद्रपाल कोली, सूरजमुखी, सार्वती, कुषमा, शकुंतला, लतेली, बिरमा देवी, रमावती देवी, पूनम देवी, लक्ष्मी, विमला, लज्जावंती, प्रेमवती, किरन, नंदी देवी, पूजा, संतोष देवी, रोशनी, कोमल, कृति ,सीता, गीता, सरिता, उर्मिला, राम बेटी,पुनम, ज्योति, मिथलेश देवी, आशा देवी, सेलेखा, लक्ष्मी, कुसुम, नेमवती, सरवती, आदि महिलाओं ने थाने का घेराव किया ।

More From Author

जवानों को फिट एवं अनुशासित बनाए रखने हेतु एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस लाईन रुद्रपुर में कराया साप्ताहिक परेड का आयोजन

राज्यपाल गुरमीत सिंह जनपद भ्रमण के दौरान मंडी विश्राम गृह पहुंचे।