कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे लूट के वारंटी अभियुक्त को गिरफ़्तार किया

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे लूट के वारंटी अभियुक्त को गिरफ़्तार किया

काशीपुर। कोतवाली पुलिस द्वारा लम्बे समय से फरार चल रहे लूट के वारंटी अभियुक्त को गिरफ़्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश/निर्देशों के क्रम में तथा पुलिस अधीक्षक काशीपुर एसके सिंह व क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक कुमार के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा लम्बे समय से लूट के मामले में फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त सलीम पुत्र लतीफ शेख निवासी कैलसा बॉर्डर अमरोहा देहात जिला जेपी नगर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी ग्राम कुंडा, काशीपुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार वारंटी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है, वारंटी के खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट और धारा 82 सीआरपीसी का आदेश जारी किया गया था, वारंटी गिरफ्तारी से बचने हेतु बार-बार अपना पता बदल रहा था। पुलिस टीम के अथक प्रयासों से वारंटी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक अजीत सिंह व कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र कुमार थे।

More From Author

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा निष्पक्ष व निर्भीक मतदान की शपथ