काशीपुर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

काशीपुर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

काशीपुर। प्रदेश के पर्वतीय जनों पर अशोभनीय टिप्पणी से बिफरे महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए यहां महाराणा प्रताप चौक पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन एवं पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सहगल ने कहा कि भाजपा के नेता सत्ता के नशे में चूर होकर लगातार अमर्यादित बयानबाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान जिस प्रकार यहां रहने वाले पर्वतीय जनों को गाली देकर देवभूमि को कलंकित किया गया उसे प्रदेश की जनता न तो कभी सहन करेगी और न ही ऐसी बयानबाजी करने वाले नेताओं को माफ करेगी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री के बयान देने के बाद भी वहां मौजूद मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कोई कार्रवाई न किया जाना उनकी मानसिकता को भी दर्शाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। साथ ही
चेतावनी दी कि यदि मंत्री के खिलाफ
कोई कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस पूरे उत्तराखंड में इसके खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। इस दौरान कांग्रेस जनों में ब्रह्मा सिंह पाल, शिवम शर्मा, अफसर अली, अनीस अंसारी, शिवम उपाध्याय, हनीफ गुड्डू, अजीता शर्मा, शेख मोहम्मद सैफ मोहम्मद, अकरम बेग, रवि पपनै, मोहम्मद शदान, गुल्लू माहीगीर व अनिल शर्मा आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More From Author

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार  पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था   क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  के दिशा-निर्देशन मे  प्रभारी निरीक्षक  के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा वाछीत अभियुक्तो के विरुद्द कार्यवाही करते हुए

जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ने किया कमल सिंह को सम्मानित। कमल की मेहनत और संघर्ष की कहानी सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है भारत भूषण चुघ, अध्यक्ष, जिला जु-जित्सू एसोसिएशन।

सांई शिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विशेष शिविर का आयोजनश्री किया गया

आज नानकमत्ता पब्लिक स्कूल को अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय बेंगलुरु में पर्यावरण शिक्षा के लिए दिया जाने वाला प्रतिष्ठित विप्रो अर्थियन अवार्ड 2024 दिया गया।