काशीपुर। यहां पुराने विवाद को लेकर एक युवक को बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Spread the love

राजीव कुमार

काशीपुर। यहां पुराने विवाद को लेकर एक युवक को बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। ग्राम रम्पुरा शांति नगर निवासी 42 वर्षीय जसवीर सिंह उर्फ टोनी पुत्र कुलदीप सिंह एक पेपर मिल में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। रविवार की रात दस बजे वह ड्यूटी करके घर आया। करीब साढ़े दस बजे एक युवक बाइक से उसके घर आया और अपने जन्मदिन की पार्टी की बात कहकर जसवीर को अपने साथ कुमाऊं कॉलोनी शिव मंदिर के पास यूकेलिप्टिस के बाग में ले गया। बताया जा रहा है वहां पर पहले से 3-4 युवक मौजूद थे। इस दौरान उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और जसवीर सिंह के माथे पर गोली मार कर मौके से युवक भाग गए। वहीं कुमाऊं कॉलोनी में मंदिर के पास गणेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। वहां मौजूद किसी युवक ने जसवीर को यूकेलिप्टिस के बाग में गंभीरावस्था में देखा। तब अन्य युवक उसे बाइक से सरकारी अस्पताल लेकर आए और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी।
जसवीर के पिता कुलदीप सिंह ने बताया सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वह जसवीर को मुरादाबाद ले जा रहे थे कि उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। उधर, जानकारी होते पुलिस सरकारी अस्पताल पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक को गोली किसी पुराने विवाद के चलते मारने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

भारतीय जीवन बीमा निगम (एल.आई.सी.) के 69 वें स्थापना दिवस के अवसर पर नगर निगम रुद्रपुर के पूर्व महापौर रामपाल सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान जी, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष के के दास एवं भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि के रूप में रुद्रपुर शाखा कार्यालय में पहुंचे।

रूद्रपुर। नगर के वार्ड नंबर एक फुलसुंगा क्षेत्र की चन्द्रावती इन्क्लेव कॉलोनी में गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।