राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
जेसीज पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर का दसवीं कक्षा का बोर्ड परीक्षाफल 100% रहा। परीक्षा में कुल 328 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा में हर्षिता जोशी, मीनाक्षी सिंह, सोनम वर्मा एवं जतिन पुजारी ने 99% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,
अनुभव सिंह एवं दर्शिका सिंह ने 98.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा गौरांग पन्त ने 98.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। परीक्षा में विभिन्न विषयों में 46 परीक्षार्थियों ने 100% अंक प्राप्त किये। ए०आई० में 31, गणित में 3. विज्ञान में 3, सामाजिक विज्ञान में 3, हिन्दी में 2, अंग्रेजी में 1 तथा संस्कृत में 1 विद्यार्थियों ने 100% अंक प्राप्त किये।
विद्यालय प्रबन्धन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन, सतत प्रयास, अभिभावकों के सहयोग एवं विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम को दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में भी अपना लक्ष्य इसी प्रकार से प्राप्त करने एवं प्रगति के पथ पर सदैव अग्रसर रहने के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि जेसीज पब्लिक स्कूल भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित रहेगा।
इस अवसर पर निदेशक सुधांशु पन्त, प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा एवं मुख्य अध्यापिका लतिका अरोरा ने परीक्षा में सम्मिलित सभी परीक्षार्थियों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस उपलब्धि पर सभी शिक्षक एवं कर्मचारीगण अत्यन्त हर्षित थे। शहर के इस प्रतिष्ठित विद्यालय ने सदैव प्रगति के पथ पर अग्रसर अपनी परम्परा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी पुनः शानदार परीक्षा परिणाम हासिल किया है।